टीईटी मोर्चे की विडम्बना हर जगह विरोध ही विरोध : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

केवल विरोध ही विरोध हो रहा है हर जगह और कुछ नहीं।
आज आपको जो मिला या हमें जो भी मिला है वो सब किससे मिला है शायद बताने की जरूरत नहीं है । खैर अब बात करते हैं अपनी
दुर्गेश - 114
अमित सिंह - 110
सेंगर भैया - 107
हिमांशु - 103
सामान्य हैं सभी।
किसकी आईए पर रिक्त पद मांगे गए ?
किसने एसएम को बाहर कराकर पदों को रिक्त कराया ?
ये सब बताने की जरूरत नहीं है।
पर देखा जा रहा है द्वेष पाले लोग केवल हिमांशु में बुराई ढूँढने का काम कर रहे हैं जबकि हम दिल्ली में रूककर काम कर रहे हैं ।
उनके पास है भी क्या इसके अलावा उनकी साड़ी ऊर्जा इसी में लगी है पर आपने सोचा है चौतरफा विरोध केवल राणा का ही क्यों ? जनता परिवार एक हो रहा है ताकि हिमांशु काम न करे जबकि हिमांशु दुर्गेश अमित और सेंगर केवल काम में लगे हैं समय ही नहीं है इन सब चीज़ों का ।
तो आप स्वयं जान सकते हैं कि कौन आपकी नौकरी से खिलवाड़ कर रहा है हम या वो ?
स्वघोषित प्रदेश अध्यक्ष जिन्हें काम करना चाहिए वे घर बैठकर सोशल मीडिया पर हिमांशु टीम के विरोध में लगे हैं , उनके पास काम क्या है करने को पूछिये वरन मैं आइना दिखाऊं तो अन्य किसी भी गुट के पास है क्या 2 नवंबर के लिए ? हाँ ये काम है :
1) हिमांशु राणा की बुराई करना और उसके नाम पर चन्दा मांगना ।
2) नयी नयी रिट या आईए के नाम पर धन उगाई करना ।
3) बेरोजगारों को बरगलाना ।
कोई इनसे पूछे अगर इतने ही हितेषी थे ये बेरोजगारों के तो अब तक कहाँ थे ?
क्यों 4 साल से अपना विधिक ज्ञान नहीं लगा पाए एसएम के विरुद्ध ?
क्यों एसएम मात्र हिमांशु दुर्गेश के पीछे पड़े हैं ? इसका सीध सा मतलब तो ये हुआ कि टीईटी उत्तीर्ण से अच्छा आदेश एसएम पढ़ पा रहे हैं जिन्हें केवल राणा का ही नाम दिख रहा है और केवल राणा की ही टीम टारगेट पर है उनके।
खैर मैं पहले भी बता चूका हूँ मेरी आईए 282,283/2015 amit singh & oths. Vs state of up & oths. माननीय उच्चत्तम न्यायालय में पेंडिंग है जिस पर रिक्त पद हमारे वरिष्ठ अधिवक्ता सिन्हा साहब के कहने पर मांगे गये थे।
उसमे अम्मेण्डमेंट एप्लीकेशन as an additional documents लगवाने के लिए 22 को दिल्ली पहुँच जाऊँगा।
आप सुपोर्ट करें इस बार भी हमें और भी अच्छे अधिवक्ता को खड़ा करना होगा।
संपर्क करें : 9415392912
9161528570
अमित सिंह
टीईटी 2011 उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा , उत्तरप्रदेश
अपना हक़ अपनी लड़ाई

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC