मौलिक नियुक्ति व मानदेय भुगतान को लेकर आंदोलन तेज : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News


लखीमपुर : प्रशिक्षु-शिक्षकों की मौलिक नियुक्ति व शेष मानदेय भुगतान को लेकर आंदोलन तेज हो गया है। शुक्रवार को टेट प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन के बैनर तले दर्जनों प्रशिक्षुओं ने बीएसए डॉ. ओपी राय का घेराव कर लिया।
प्रशिक्षुओं ने कई घंटे तक हंगामा करने के बाद बीएसए को ज्ञापन सौंपा और मौलिक नियुक्ति न मिलने पर सोमवार से कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी।
प्रशिक्षुओं ने बताया कि मौलिक नियुक्ति देने के बाबत शासनादेश जारी कर दिया है। शासनादेश के अनुसार 25 अक्अूबर से पहले किसी भी कार्य-दिवस में विज्ञप्ति प्रकाशित कर विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 15 दिनों के अंदर अ‌िर्भ्यथयों को मौलिक नियुक्ति दी जानी है। प्रशिक्षुओं ने बताया कि जब तक बीएसए द्वारा मौलिक नियुक्ति के बाबत विज्ञप्ति जारी नहीं होगी तब तक कार्य बहिष्कार चलता रहेगा। उन लोगों ने बताया कि 17 अक्टूबर को कुछ ब्लॉकों में मतदान है इसके कारण 18 अक्टूबर को 3513 प्रशिक्षुओं को मौलिक नियुक्ति की विज्ञप्ति प्रकाशित न होने पर सोमवार से कार्य बहिष्कार करने के साथ ही बीएसए कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। प्रशिक्षुओं ने बताया कि लखीमपुर और रमियाबेहड़ को छोड़कर 13 ब्लॉकों में मानदेय नहीं दिया गया है। सभी प्रशिक्षुओं का अवशेष मानदेय व छह माह के अतिरिक्त कार्य दिवसों का मानदेय व वेतन भुगतान करने की मांग की है। विजय, नीरज, मोबीन, निशा, अंजम, नीरज, दिलीप, संदीप वर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC