जूनियर भर्ती अब तक डाले गए विभिन्न केस व उनका सम्भावित भविष्य : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

15,000 भर्ती में अब तक डाले गए विभिन्न केस व उनका सम्भावित भविष्य :
१) बैच वरीयता केस (SS/6053/2015) : केवल बीटीसी 2011 तक के बैच के लिए बैच वरीयता की मांग की गई है। नियमावली चैलेन्ज न करते हुए केवल अपने लिए बैच वरीयता की मांग की है। '
खेल के बीच खेल के नियम बदले नहीं जा सकते', ऐसा कहते हुए ट्रेनिंग और नियुक्ति को एक ही दिखाया है, जो कि अंत में रिट को ही खा जाएगा अतः अंतिम सुनवाई में केस खारिज किया जाएगा।

२) प्राइवेट 2012 केस (Writ A/59443/2015) : यदि सरकार आवेदन की अंतिम तिथि 5 मार्च 2015 दिखा देती है तब 2012 प्राइवेट तथा विशिष्ट बीटीसी वाले जिनका रिजल्ट 5 मार्च के बाद आया है, दोनों बाहर होंगे। अब सरकार का जबाव तय करेगा कि दोनों को भर्ती में शामिल किया जाएगा या नहीं।

३) टीईटी मेरिट केस (Writ A/59431/2015) : जूनियर भर्ती में जस्टिस सुधीर अग्रवाल जी साफ़ कर चुके हैं कि संशोधन 15/16 रद्द करने का यह अर्थ नहीं हो गया कि संशोधन 12 पुनः जीवित हो गया। अतः संशोधन 12 अर्थात 100% टीईटी मेरिट लगने का कोई चांस नहीं है। रही बात 9(b) के द्वारा टीईटी वेटेज देने की, उसका अस्तित्त्व तब ही तक है जब तक वह सांकेतिक है, ज्यों ही उसको स्टेट पर बाइंडिंग कराने की कोशिश की गई, 9(b) अल्ट्रा वायर्स हो जाएगा। अभी इस रिट का भविष्य चीफ जस्टिस द्वारा जूनियर भर्ती के फैसले पर निर्भर है।

फिलहाल हम लोग बैच वरीयता तथा टीईटी मेरिट वाले केस में पार्टी बन कर विरोध कर रहे हैं। किसी भी प्रकार भर्ती को बचाना हमारी प्राथमिकताओं में एक है। शिक्षा मित्र केस में सारी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं, 2 नवंबर का इन्तजार है।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC