फिजिकल एजुकेशन (बीपीएड) की डिग्री हासिल कर चुके करीब 30 हजार युवाओं को शिक्षक बनने का मौका : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

राज्य सरकार ने सौ से कम छात्रों की संख्या वाले उच्च प्राथमिक स्कूलों में भी शारीरिक शिक्षकों की भर्ती का फैसला किया है। इस निर्णय से बेचलर इन फिजिकल एजुकेशन (बीपीएड) की डिग्री हासिल कर चुके करीब 30 हजार युवाओं को शिक्षक बनने का मौका मिलेगा।
इसके लिए जल्द ही कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा। अभी तक सौ से ज्यादा छात्र वाले स्कूलों में यह सुविधा दी गई थी।
सूबे में 45,629 उच्च प्राथमिक स्कूल हैं। इनमें से करीब 30 हजार स्कूलों में शारीरिक शिक्षा के लिए शिक्षक नहीं हैं, क्योंकि वे इसके लिए जरूरी छात्र संख्या की शर्त पूरी नहीं करते।


शारीरिक शिक्षकों का मुख्य काम बच्चों को सेहतमंद रखने के लिए व्यायाम कराना और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देना है। यहां बता दें कि सर्व शिक्षा अभियान में बच्चों की शारीरिक शिक्षा पर विशेष जोर दिया जा रहा है।sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines