समायोजित शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आज दिनांक 12/5/2016 को संयुक्त सक्रिय टीम इकाई मझगवां की बैठक विकासखंड मझगवां पर हुई जिसमें विकास क्षेत्र मझगवां के समायोजित शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की गई , व निर्णय लिया गया कि दिनांक 16 मई दिन सोमवार को स्कूल से दोपहर 12:00 बजे के बाद विकास क्षेत्र मजगावां के वह समायोजित शिक्षक
null
जिनकी सर्विस बुक बनने से रह गई है वह सर्विस बुक, व अपने डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी साथ में लेकर ब्लाक संसाधन केंद्र अलीगंज पर पहुंचे, उस दिन सभी समायोजित शिक्षकों की सर्विस बुक तैयार कराई जाएंगी व यदि किसी को अन्य समस्याएं भी हैं तो खंड शिक्षा अधिकारी महोदय से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा, बैठक में प्रमोद पाल, देशराज लोधी,  महेन्द्र लोधी, राजकुमार लोधी, राजेन्द्र लोधी, डोरी लाल वर्मा, कय्यूम अली , रिहान खां , इसरार अहमद,  व्रजपाल , उमेश पाल ,अरविंद सागर, सुवोध यादव,  प्रेमसिह , राज पाल लोधी  ,चन्द्रपाल लोधी , हरपाल वर्मा , प्रेम पाल उर्फ प्रेम पूर्व प्रत्याशी अध्यक्ष शि० संघ मझगवां , सूरज सक्सेना , वीरपाल, रविंद्र कश्यप, भानु शर्मा, मुनेन्द्र चौ० व अन्य समायोजित शिक्षक मौजूद रहे। अधिक जानकारी के लिए  साथियों से संपर्क कर सकते हैं.

Sponsored links :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC