टीईटी-15 में पास तकरीबन डेढ़ लाख अभ्यर्थियों को रिजल्ट घोषित होने के पांच महीने बाद भी सर्टिफिकेट नहीं मिल सके हैं। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी-15 में सफल अभ्यर्थियों को पहली बार ऑनलाइन सर्टिफिकेट देने के चक्कर में देर पर देर होती जा रही है।
फिलहाल इस महीने भी सर्टिफिकेट मिलने की संभावना नहीं है।दो फरवरी को आयोजित टीईटी का परिणाम परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने 28 मार्च को घोषित किया था। प्राथमिक स्तर की टीईटी में शामिल 2,37,620 अभ्यर्थियों में से 59,062 (24.85 प्रतिशत) पास हुए थे। जबकि कक्षा 6 से 8 तक के सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए आवश्यक उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में सम्मिलित 6,22,437 अभ्यर्थियों में से 87,353 (14.03 प्रतिशत) परीक्षार्थी सफल थे। 25 नवम्बर 2015 के शासनादेश के मुताबिक 30 अप्रैल तक सभी सफल अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र डायट को भेजे जाने थे। पूर्व सचिव बेसिक शिक्षा आशीष गोयल ने ई-सर्टिफिकेट जारी करने का आदेश तो दे दिया लेकिन पांच महीने बीतने के बावजूद ई-सर्टिफिकेट का पता नहीं। पिछले दिनों 16,448 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने डायट प्राचार्यों और बीएसए को कम्प्यूटर से प्राप्त टीईटी सर्टिफिकेट की फोटोकॉपी के आधार पर काउंसिलिंग कराने के निर्देश दिए थे।
5
अक्टूबर को होने वाली सुनवाई में कोई वकील बीच में नही बोलेगा न ही 5
अक्टूबर तक कोई अंतरिम सुनवाई के लिए कोर्ट आएगा : सुप्रीम कोर्ट
टीईटी परीक्षा 2011 को निरस्त भी कर सकती है सरकार, शिक्षक भर्ती का नया प्रस्ताव
क्या हिमांशु राणा ...अगर 5 oct को निर्णय दे दिया तो शि मि केस अलग होने से तुम्हें याची राहत कैसे मिलेगा
हमारा उद्देश्य केवल हर हाल में जल्द से जल्द इस मनहूष 72825 भर्ती को फाईनल डिसपोज कराना है : गगन कुमार सोनी
शिक्षा
मित्रों की भर्ती रद्द होने पर और B ED tet वालों के समायोजन की आशंका से
BTC धारी चिंतित , कहा बी एड प्राइमरी के योग्य नहीं
हिमांशु राणा के अनुसार सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही, शिक्षा मित्रों का जाना तय, सरकार पर सवाल उठाये
असमायोजित शिक्षा मित्रों ने मान देय 30000 रुपये महीना करने के लिये मुख्यमंत्री को खत लिखा
ब्लॉग का सटीक आकलन : 72825 भर्ती क्या होगा और कब आ सकता है फैसला
शीर्ष कोर्ट की सुनवाई : NCTE को गाइड लाइन्स स्पष्ट करनी चाहिये थी
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
फिलहाल इस महीने भी सर्टिफिकेट मिलने की संभावना नहीं है।दो फरवरी को आयोजित टीईटी का परिणाम परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने 28 मार्च को घोषित किया था। प्राथमिक स्तर की टीईटी में शामिल 2,37,620 अभ्यर्थियों में से 59,062 (24.85 प्रतिशत) पास हुए थे। जबकि कक्षा 6 से 8 तक के सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए आवश्यक उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में सम्मिलित 6,22,437 अभ्यर्थियों में से 87,353 (14.03 प्रतिशत) परीक्षार्थी सफल थे। 25 नवम्बर 2015 के शासनादेश के मुताबिक 30 अप्रैल तक सभी सफल अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र डायट को भेजे जाने थे। पूर्व सचिव बेसिक शिक्षा आशीष गोयल ने ई-सर्टिफिकेट जारी करने का आदेश तो दे दिया लेकिन पांच महीने बीतने के बावजूद ई-सर्टिफिकेट का पता नहीं। पिछले दिनों 16,448 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने डायट प्राचार्यों और बीएसए को कम्प्यूटर से प्राप्त टीईटी सर्टिफिकेट की फोटोकॉपी के आधार पर काउंसिलिंग कराने के निर्देश दिए थे।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 تعليقات