Important Posts

स्नातक प्रवेश प्रक्रिया अंतिम दौर में,जारी हुई कटऑफ लिस्ट, मेरिट हाई

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्नातक प्रवेश प्रक्रिया अंतिम दौर में है। वहीं सत्र 2016-17 के लिए परास्नातक कक्षाओं में प्रवेश कार्य भी शुरू हो गया है। विभागों की ओर से कटऑफ मेरिट जारी की गई है, जिसमें कुछ विषयों की शुरुआती मेरिट काफी हाई है।

इविवि के गणित विभाग में प्रवेश कार्य
नौ अगस्त से शुरू होगा। इसमें प्रवेश के लिए 96 अंक तक सामान्य, 60 अंक तक एससी एवं सभी एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए बुलाया गया है। भौतिक विज्ञान विभाग में पीजी का प्रवेश नौ अगस्त से शुरू होगा। इसमें 113 अंक तक पाने वाले सामान्य, 110 अंक तक पाने वाले ओबीसी, 78 अंक तक पाने वाले एससी एवं सभी एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। वनस्पति विज्ञान विभाग में प्रवेश के लिए 165 अंक तक पाने वाले सामान्य वर्ग के सभी अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी।
उधर, इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के डायरेक्टर ने सूचना जारी कर कहा है कि एमएससी न्यूट्रीशनल साइंस, बीवोक फूड टेक्नोलॉजी, एमवोक मीडिया स्टडीज, बीवोक मीडिया स्टडीज, एमसीए, पीजीडीसीए, बीसीए, एमवोक फैशन डिजाइन, बीवोक फैशन डिजाइन, कम्प्यूटर एडेड फैशन डिजाइनिंग तथा द्विवर्षीय एडवांस डिप्लोमा फैशन डिजाइनिंग में सीटें शेष हैं। इसमें प्रवेश 11 अगस्त को दोपहर में दो से शाम पांच बजे के बीच दिया जाएगा। वहीं सांख्यकीय विभाग में पीजी में प्रवेश की शुरुआत नौ अगस्त से होगी। इसमें पहले दिन प्रवेश के लिए 88 अंक तक पाने वाले सामान्य वर्ग, 74 अंक तक पाने वाले ओबीसी, 26 अंक तक पाने वाले एससी एवं सभी एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news