7दिसम्बर2015 को "बिना टेट पास शिक्षामित्रों के समायोजन को रद्द करने वाले 12सितम्बर 2015 के तात्कालिक इलाहाबाद हाइकोर्ट के माननीय मुख्य न्यायधीश डी बाई चंद्रचूड़ जी की अध्यक्षता वाले आदेश" पर लगा स्थगन निश्चित रूप से हमारे लिए घोर निराशा का विषय था
किन्तु उसी आदेश में याची राहत मिलने से प्रदेश को एक नई उम्मीद मिली और लड़ने हेतु आर्थिक मजबूती भी। कुछ लोगों ने उस आदेश को भी अपना रोजगार का साधन बना लिया और याची राहत दिलवाने के नाम पर "याची बनाओ प्रतियोगिता" प्रारम्भ कर ली और बस आई ऐ फ़ाइल करके अब अंतर्ध्यान है। ना जाने कितने नाम थे जो तरह-तरह की स्कीम चलाकर याची बना रहे थे किन्तु आज उनके फेसबुक समेत घरों पर भी दर्शन मिलना दुर्लभ हो गया है।
आज समय है आप सभी के साथ आने का और मुख्य पैरवीकर्ताओं के साथ अपना योगदान करने का। दो-चार-छः लाख रूपये यदि आपने बचा भी लिए तो उससे आपका जीवन नही चल पायेगा और यदि वह सहयोग आप सभी ने उसी कार्य में लगा दिया जिसके लिए कि आपने लिया है तो परिणाम बाद आप सभी को उसका प्रभाव निश्चित ही आपके जीवन में दिखाई देगा।
मैंनें पहले भी कहा था आज फिर कह रहा हूँ यदि आपने 100लोगों को याची बनाया है तो आप पर सिर्फ 100लोगों की जिम्मेदारी नही है बल्कि उन 100परिवारों की जिम्मेदारी है जिन्होंने आपको अपने भविष्य को बेहतर करने हेतु चुना है।
24फरबरी2016 की सुनवाई के बाद से किन्ही कारणवश या किसी के द्वारा जानबूझ कर किये जाने के कारण ही सही किन्तु लगभग 6माह से कोई सुनवाई सम्भव नही हो पाई है किन्तु अब जैसे ही सुनवाई प्रारम्भ होगी अपने अंतिम परिणाम पर जाकर ही रुकेगी। ऐसे में हम सभी की यह जिम्मेदारी है कि हम अपना योगदान व् अपने होने को अपने कार्य से सार्थक करें।
अगली सुनवाई हेतु हमारा वरिष्ठ व् वरिष्ठतम अधिवताओं का पैनल तैयार है उनकी ब्रीफिंग हेतु भी समय निर्धारित किया जा चुका है ऐसे में अब आपकी जिम्मेदारी है कि अब आप स्वतः ही सहयोग के लिए आगे आएं। सुनवाई एक दिन, दो दिन, तीन दिन या इससे ज्यादा ही चलेगी तब अर्थ की आवश्यकता सर्वाधिक होगी। अतः आप सभी सहयोगी टीम्स व् हमारी टीम के जिला प्रतिनिधियों से निवेदन है कि वह अपनी जिम्मेदारियों को समय से पूर्ण कर दें। मेरा आप सभी से मात्र इतना ही निवेदन है कि आप अपना सर्वश्रेष्ठ कार्य प्रयास करें इसके बाद परिणाम प्राप्त होने से हमें कोई सरकार नही रोक पायेगी। न्यायपालिका और परमशक्ति हमेशा ही हमारे व् न्याय के साथ रही है और हमें विश्वास है कि न्याय के साथ हमेशा रहेगी।धन्यबाद
आप सभी का आने वाला हर पल मंगलमय हो साथ ही मित्रता दिवस व् नाग पञ्चमी की अनेक-अनेक शुभ कामनाओं के साथ
आपका मयंक तिवारी
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
किन्तु उसी आदेश में याची राहत मिलने से प्रदेश को एक नई उम्मीद मिली और लड़ने हेतु आर्थिक मजबूती भी। कुछ लोगों ने उस आदेश को भी अपना रोजगार का साधन बना लिया और याची राहत दिलवाने के नाम पर "याची बनाओ प्रतियोगिता" प्रारम्भ कर ली और बस आई ऐ फ़ाइल करके अब अंतर्ध्यान है। ना जाने कितने नाम थे जो तरह-तरह की स्कीम चलाकर याची बना रहे थे किन्तु आज उनके फेसबुक समेत घरों पर भी दर्शन मिलना दुर्लभ हो गया है।
आज समय है आप सभी के साथ आने का और मुख्य पैरवीकर्ताओं के साथ अपना योगदान करने का। दो-चार-छः लाख रूपये यदि आपने बचा भी लिए तो उससे आपका जीवन नही चल पायेगा और यदि वह सहयोग आप सभी ने उसी कार्य में लगा दिया जिसके लिए कि आपने लिया है तो परिणाम बाद आप सभी को उसका प्रभाव निश्चित ही आपके जीवन में दिखाई देगा।
मैंनें पहले भी कहा था आज फिर कह रहा हूँ यदि आपने 100लोगों को याची बनाया है तो आप पर सिर्फ 100लोगों की जिम्मेदारी नही है बल्कि उन 100परिवारों की जिम्मेदारी है जिन्होंने आपको अपने भविष्य को बेहतर करने हेतु चुना है।
24फरबरी2016 की सुनवाई के बाद से किन्ही कारणवश या किसी के द्वारा जानबूझ कर किये जाने के कारण ही सही किन्तु लगभग 6माह से कोई सुनवाई सम्भव नही हो पाई है किन्तु अब जैसे ही सुनवाई प्रारम्भ होगी अपने अंतिम परिणाम पर जाकर ही रुकेगी। ऐसे में हम सभी की यह जिम्मेदारी है कि हम अपना योगदान व् अपने होने को अपने कार्य से सार्थक करें।
अगली सुनवाई हेतु हमारा वरिष्ठ व् वरिष्ठतम अधिवताओं का पैनल तैयार है उनकी ब्रीफिंग हेतु भी समय निर्धारित किया जा चुका है ऐसे में अब आपकी जिम्मेदारी है कि अब आप स्वतः ही सहयोग के लिए आगे आएं। सुनवाई एक दिन, दो दिन, तीन दिन या इससे ज्यादा ही चलेगी तब अर्थ की आवश्यकता सर्वाधिक होगी। अतः आप सभी सहयोगी टीम्स व् हमारी टीम के जिला प्रतिनिधियों से निवेदन है कि वह अपनी जिम्मेदारियों को समय से पूर्ण कर दें। मेरा आप सभी से मात्र इतना ही निवेदन है कि आप अपना सर्वश्रेष्ठ कार्य प्रयास करें इसके बाद परिणाम प्राप्त होने से हमें कोई सरकार नही रोक पायेगी। न्यायपालिका और परमशक्ति हमेशा ही हमारे व् न्याय के साथ रही है और हमें विश्वास है कि न्याय के साथ हमेशा रहेगी।धन्यबाद
आप सभी का आने वाला हर पल मंगलमय हो साथ ही मित्रता दिवस व् नाग पञ्चमी की अनेक-अनेक शुभ कामनाओं के साथ
आपका मयंक तिवारी
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments