समायोजित शिक्षा मित्र और सरकार ने कभी सोचा भी नहीं था कि इस प्रकार से कोई उनके एक मात्र खोखले राजनीतिक दावे पर हमला करके उनके इस वादे को गर्क में ले जाएगा लेकिन उद्देश्य है प्राथमिक शिक्षा के कोढ़ को दूर करना
और अपने समस्त टेट उत्तीर्ण साथियों को विद्यालयों में देखने का जो निःसंदेह समाजवादी सरकार द्वारा बैठाए गए दामादों को बाहर करके ही पूरा होगा जिसके लिए मैं अपनी पूरी टीम के साथ लगा हुआ हूँ |
मित्रों आज वेस्टर्न कल्चर के अनुसार मित्रता दिवस है लेकिन टेट मोर्चे से ख़ुद को अलग करते हुए मैं अपनी पूरी टीम (हिमांशु राणा, अमित सिंह, डीपी सिंह, जितेंद्र सिंह सेंगर एवं हमारे समस्त ज़िला-प्रतिनिधियों ) के साथ कुछ ऐसे लोगों को आमंत्रित करता हूँ जो अन्य समूहों में जुड़े तो हैं लेकिन मोर्चे की राजनीति के चलते अपना भविष्य और अपने समूचे टेट उत्तीर्ण साथियों का भविष्य गर्क में ले जा रहे हैं कि वे स्वयं से आकर काम देखें और किसके साथ कैसे काम करना है और कैसे हमारे अनुभवों का सहयोग लेना है उसे भी बताएँ, उन मित्रों को मैं ये ही कहना चाहूँगा कि मैं अपनी पूरी टीम के साथ जो कर रहा हूँ और जो लक्ष्य है उसकी प्राप्ति के लिए लगा ही हुआ हूँ लेकिन कोर्ट की तारीख़ पर जो मूर्खता हम सभी पढ़े लिखे विद्वानो द्वारा दिखाई जा रही है उस पर विराम लगाते हुए एक नई ऊर्जा के साथ और तकनीक के साथ क्यूँ न शत्रु पर हमला किया जाए?
बशर्ते किसी भी प्रकार की राजनीति न हो इसलिए ही राजनीति का अड्डा बने टेट मोर्चे से ख़ुद को अलग करके पहले लक्ष्य यानी नौकरी को प्राप्त करिए उसके लिए पूरा जीवन पड़ा है और हिमांशु टीम (हिमांशु राणा, अमित सिंह, डीपी सिंह , जितेंद्र सिंह सेंगर) इस प्रकार की राजनीति से कोई इत्तेफ़ाक भी नहीं रखती है इसलिए किसी भी व्यक्ति विशेष जो झूठ कि नींव पर अपना भविष्य इस राजनीति के लिए अपना भविष्य खोज रहा हो के साथ न आकर स्वयं से बेरोज़गारों से किए गए वादे पर खरा उतरने हेतु अपना कार्य करती है नाकि किसी का हाथ थामकर हम सभी का भविष्य गर्त में ले जाएँ, हाँ यह जो एकीकरण की बात हो रही है वो मात्र इसलिए है कि कोर्ट कारवाई में आ रही बाधा में कारगर होगी अगर हम सही ऊर्जा और योजना के साथ उतरे वो योजना और दिशा क्या होनी चाहिए उसके लिए मैं आमंत्रित करता हूँ उन सभी अगवाकारों को कि वो आवें और लखनऊ में बैठकर राजनीति करने वालों से दूर होकर इंद्रप्रस्थ में वरिष्ठ अधिवक्ताओं के समक्ष अपना कार्य ले जाकर योजना बनाएँ उसके लिए जो आना चाहते हो वो हमारे वरिष्ठ प्रतिनिधि दिग्विजय नारायण पाठक बलिया, अमित सिंह गोंडा, आशीष सिंह प्रतापगढ़, संजय मिश्रा और विनोद तिवारी कानपुर (जल्द ही टेट कर लो), अभय मिश्र लखनऊ, प्रवीण राज़ोर बुलंदशहर, संजीव कुमार मिश्रा , महावीर शर्मा बाँदा , सचिन सिंह झाँसी , राहुल मिश्रा जालौन , प्रदीप राय आज़मगढ़ , चंद्रशेखर सिंह मऊ अमित श्रीवास्तव मुज़फ़्फ़रनगर, अशोक सिंह ग़ाज़ियाबाद, सतीश सिंह शाहजहाँपुर आदि (अगर किसी का नाम छूट गया हो तो क्षमप्रार्थी हूँ) से सम्पर्क करके हमारे काम की समीक्षा करें और योजना के तहत काम करने को लेकर सम्पर्क करे |
साथियों प्राथमिक शिक्षा हमेशा राजनीति की वजह से पिछड़ी है तो मैं भी ये ही चाहता हूँ कि एक भावी शिक्षक होने के नाते अहम को त्यागकर काम करने वालों के साथ आइए और शिक्षक बनकर प्राथमिक शिक्षा को ऊँचाइयों तक पहुँचाने का कार्य करिए बहुत सी ऐसी व्यवस्था हैं आज भी प्राथमिक विभाग में जिनकी त्रुटियों को दूर करने के लिए हमें आगे भी संघर्ष करना होगा |
फ़िलहाल एक बार पुनः आभार व्यक्त करता हूँ आपके प्यार और स्नेह के लिए और आशा करता हूँ सभी अगवाकर इस मुहिम में आगे आएँगे |
सभी को नागपंचमी की और अंग्रेज़ी मैत्री दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ |
हर हर महादेव
धन्यवाद
आपका कार्यकर्ता
हिमांशु राणा
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
और अपने समस्त टेट उत्तीर्ण साथियों को विद्यालयों में देखने का जो निःसंदेह समाजवादी सरकार द्वारा बैठाए गए दामादों को बाहर करके ही पूरा होगा जिसके लिए मैं अपनी पूरी टीम के साथ लगा हुआ हूँ |
मित्रों आज वेस्टर्न कल्चर के अनुसार मित्रता दिवस है लेकिन टेट मोर्चे से ख़ुद को अलग करते हुए मैं अपनी पूरी टीम (हिमांशु राणा, अमित सिंह, डीपी सिंह, जितेंद्र सिंह सेंगर एवं हमारे समस्त ज़िला-प्रतिनिधियों ) के साथ कुछ ऐसे लोगों को आमंत्रित करता हूँ जो अन्य समूहों में जुड़े तो हैं लेकिन मोर्चे की राजनीति के चलते अपना भविष्य और अपने समूचे टेट उत्तीर्ण साथियों का भविष्य गर्क में ले जा रहे हैं कि वे स्वयं से आकर काम देखें और किसके साथ कैसे काम करना है और कैसे हमारे अनुभवों का सहयोग लेना है उसे भी बताएँ, उन मित्रों को मैं ये ही कहना चाहूँगा कि मैं अपनी पूरी टीम के साथ जो कर रहा हूँ और जो लक्ष्य है उसकी प्राप्ति के लिए लगा ही हुआ हूँ लेकिन कोर्ट की तारीख़ पर जो मूर्खता हम सभी पढ़े लिखे विद्वानो द्वारा दिखाई जा रही है उस पर विराम लगाते हुए एक नई ऊर्जा के साथ और तकनीक के साथ क्यूँ न शत्रु पर हमला किया जाए?
बशर्ते किसी भी प्रकार की राजनीति न हो इसलिए ही राजनीति का अड्डा बने टेट मोर्चे से ख़ुद को अलग करके पहले लक्ष्य यानी नौकरी को प्राप्त करिए उसके लिए पूरा जीवन पड़ा है और हिमांशु टीम (हिमांशु राणा, अमित सिंह, डीपी सिंह , जितेंद्र सिंह सेंगर) इस प्रकार की राजनीति से कोई इत्तेफ़ाक भी नहीं रखती है इसलिए किसी भी व्यक्ति विशेष जो झूठ कि नींव पर अपना भविष्य इस राजनीति के लिए अपना भविष्य खोज रहा हो के साथ न आकर स्वयं से बेरोज़गारों से किए गए वादे पर खरा उतरने हेतु अपना कार्य करती है नाकि किसी का हाथ थामकर हम सभी का भविष्य गर्त में ले जाएँ, हाँ यह जो एकीकरण की बात हो रही है वो मात्र इसलिए है कि कोर्ट कारवाई में आ रही बाधा में कारगर होगी अगर हम सही ऊर्जा और योजना के साथ उतरे वो योजना और दिशा क्या होनी चाहिए उसके लिए मैं आमंत्रित करता हूँ उन सभी अगवाकारों को कि वो आवें और लखनऊ में बैठकर राजनीति करने वालों से दूर होकर इंद्रप्रस्थ में वरिष्ठ अधिवक्ताओं के समक्ष अपना कार्य ले जाकर योजना बनाएँ उसके लिए जो आना चाहते हो वो हमारे वरिष्ठ प्रतिनिधि दिग्विजय नारायण पाठक बलिया, अमित सिंह गोंडा, आशीष सिंह प्रतापगढ़, संजय मिश्रा और विनोद तिवारी कानपुर (जल्द ही टेट कर लो), अभय मिश्र लखनऊ, प्रवीण राज़ोर बुलंदशहर, संजीव कुमार मिश्रा , महावीर शर्मा बाँदा , सचिन सिंह झाँसी , राहुल मिश्रा जालौन , प्रदीप राय आज़मगढ़ , चंद्रशेखर सिंह मऊ अमित श्रीवास्तव मुज़फ़्फ़रनगर, अशोक सिंह ग़ाज़ियाबाद, सतीश सिंह शाहजहाँपुर आदि (अगर किसी का नाम छूट गया हो तो क्षमप्रार्थी हूँ) से सम्पर्क करके हमारे काम की समीक्षा करें और योजना के तहत काम करने को लेकर सम्पर्क करे |
साथियों प्राथमिक शिक्षा हमेशा राजनीति की वजह से पिछड़ी है तो मैं भी ये ही चाहता हूँ कि एक भावी शिक्षक होने के नाते अहम को त्यागकर काम करने वालों के साथ आइए और शिक्षक बनकर प्राथमिक शिक्षा को ऊँचाइयों तक पहुँचाने का कार्य करिए बहुत सी ऐसी व्यवस्था हैं आज भी प्राथमिक विभाग में जिनकी त्रुटियों को दूर करने के लिए हमें आगे भी संघर्ष करना होगा |
फ़िलहाल एक बार पुनः आभार व्यक्त करता हूँ आपके प्यार और स्नेह के लिए और आशा करता हूँ सभी अगवाकर इस मुहिम में आगे आएँगे |
सभी को नागपंचमी की और अंग्रेज़ी मैत्री दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ |
हर हर महादेव
धन्यवाद
आपका कार्यकर्ता
हिमांशु राणा
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments