Important Posts

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट में 5 अक्टूबर को होने वाली सुनवाई हेतु मोर्चे की तैयारी पूरी : मयंक तिवारी

सुप्रीम कोर्ट में 5 अक्टूबर को होने वाली बहुचर्चित केस CA4347-4375/2014 की अगली सुनवाई हेतु अपने मोर्चे की तैयारी आज पूरी कर ली गयी है। अगली सुनवाई में याची मोर्चे के तरफ से
•श्री सी• एस• बैधनाथन जी, वरिष्ठतम अधिवक्ता
•श्री के• वेणुगोपाल जी, वरिष्ठ अधिवक्ता
•श्री हीरेन रावल जी, वरिष्ठ अधिवक्ता
•श्री जयंत भूषण जी, वरिष्ठ अधिवक्ता
हॉयर कर लिए गए है।
सभी की ब्रीफिंग कल की जायेगी।
नोट :- एक सीनियर मोस्ट एडवोकेट के रूप में श्री सी•एस• वैद्यनाथन जी रहेंगे। इनके विषय में सिर्फ इतना ही कहूँगा कि वह सीनियर एडवोकेट के•वी• विश्वनाथन जी के गुरु व् सीनियर है।
दो रेगुलर सीनियर एडवोकेट के रूप में श्री हीरेन रावल जी व् श्री के• वेणुगोपाल जी रहेंगे। जोकि याची राहत के लिए 24फरबरी से प्रत्येक सुनवाई पर कोर्ट में उपस्तिथि रहे है तथा एक अन्य सीनियर में श्री जयंत भूषण जी होंगे जोकि पिछली सुनवाई से कोर्ट में रहे है।
आप सभी के उज्जवल भविष्य की शुभ कामनाओं के साथ
आपका मयंक तिवारी
बीएड/टेट उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा
उत्तर प्रदेश
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news