Important Posts

Advertisement

शिक्षकों को दीपावली से पूर्व किया जाए वेतन का भुगतान

प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के सदस्यों ने शिक्षकों के वेतन का भुगतान दीपावली से पूर्व कराने की मांग की है। इसको लेकर शिक्षकों ने बीएसए को संबोधित ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों का कहना था कि
जिले में नवनियुक्त 15 हजार एवं 16448 शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन हो चुका है।
अंर्तजनपदीय स्थानांतरण के बाद अधिकांश शिक्षक कार्यभार भी ग्रहण कर चुके हैं, लेकिन उन्हें वेतन का भुगतान नहीं हो सका है। 30 अक्टूबर का दीपावली का पावन पर्व है। ऐसे में शिक्षकों को दीपावली से पूर्व वेतन का भुगतान किया जाना आवश्यक है, ताकि शिक्षक भी इस त्यौहार को हर्षोल्लास के साथ मना सकें। उन्होंने शीघ्र ही वेतन का भुगतान कराने की मांग की है। इस अवसर पर प्रदेशीय उपाध्यक्ष अजहर अहमद, असद सईद खां, सलीम अहमद, फिजा इस्लाम, आलिया बी, विकास गुप्ता, अर्शी राहिल, समी जैदी, शगुफ्ता निगार, मोहम्मद खतीब, मोहम्मद सईद, सौरभ गुप्ता, विनीत श्रीवास्तव, सद्दाक हुसैन आदि उपस्थित रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news