Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

839 प्रशिक्षु शिक्षकों ( याची नियुक्ति) की मौलिक नियुक्ति का धरना समाप्त

आज लखनऊ में शासन स्तर पे 839 प्रशिक्षु शिक्षकों की मौलिक नियुक्ति को लेकर मीटिंग हुई , जिसमे 17 नवम्बर को सुप्रीमकोर्ट की आगामी तिथि के पश्चात् ही मौलिक नियुक्ति पे विचार करने की बात निकल कर सामने आई ।

*साथियों 7 दिसम्बर 2015 के अन्तरिम आदेश के पूर्ण अनुपालन को लेकर (6 माह प्रशिक्षण पश्चात् मौलिक नियुक्ति) हेतु , प्रदेश की विभिन्न टीमों द्वारा संयुक्त रूप से दो स्तर पे ,
बेसिक शिक्षा निदेशालय में धरना व ,2-लखनऊ में उच्च स्तर पे शासन से वार्ता की रणनीति बनी ।जो विगत् 18 दिनों से अनवरत जारी रखा गया , हमारे द्वारा हर स्थितियों पे पूर्ण प्रयास किया गया ।पूर्व में साशन से 10 या 11 की डेट पे जीओ जारी करने का अस्वाशन भी मिला परन्तु आज की मीटिंग का निर्णय हमारे अपेक्षानुरूप नहीं रहा।अब बात 17 की डेट पे आकर रुकी है जो निश्चय ही खेद का विषय है क्यों की जहाँ आगामी डेट हेतु हम नये याचियों को लेकर सकारत्मक निर्णय पे आशान्वित थे वहां अब हमें पुनः उस आधार को पुख्ता करना होगा जिसकी बिना पे हजारो साथी जॉब की आश लिए इंतजार में हैं।
*इलाहाबाद व लखनऊ के उन तमाम साथियों को तहेदिल से शुक्रिया अता करता हूँ ,जिन्हों ने विगत् दो सप्ताह से अधिक दिनों तक अपने हक़ ओ हक़ूक़ की आवाज की बुलन्दी हेतु दिन-रात एक कर दिया ।और उन तमाम वाहियात लोगों की भृतश्ना भी जो नेता गिरी के नाम पे सोशल माध्यम में अराजकता फैलाये घुमते हैं ।परन्तु वे इन कठिन परिस्थितियों के 19 दिनों में धरना स्थल में उपस्थित तक दर्ज नहीं करा सके।
परिणाम जो भी रहा परन्तु उसके लिए किये गए अपने प्रयासों से हम सन्तुष्ट हैं ,और आगे भी बिना किसी हीला-हवाली के अपना सर्वश्रेष्ठ देकर ,आगामी 17 नवम्बर की तिथि पे सकारत्मक परिणाम प्राप्त करने की पुरजोर कोशिश करेंगे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates