latest updates

latest updates

839 प्रशिक्षु शिक्षकों को मिल सकती है नववर्ष से पहले मौलिक नियुक्ति की सौगात

भोगांव लोकल यूनिट संवादाता (मैनपुरी):839 प्रशिक्षु शिक्षकों को मिल सकती है नववर्ष से पहले मौलिक नियुक्ति की सौगात।प्राइमरी स्कूलों में चल रही 72825 भर्ती में प्रशिक्षु तदर्थ अभ्यर्थियों के लिए अगला सप्ताह एक नई उम्मीद की किरण जगने वाली है ।
शाषन स्तर पे इस समय सुप्रीम कोर्ट से दिनांक 17 नवंबर 16 के आये हुए फैसले से मौलिक नियुक्ति देने पे विचार मंथन चल रहा है। आने वाले अगले हफ्ते में तदर्थ 839 प्रशिक्षु अभ्यर्थियों की मौलिक नियुक्ति देने पे सहमती बन सकती है। बेसिक शिक्षा परिषद के एक अधिकारी ने नाम न लेने के शर्त पे ये जानकारी साझा करते हुए हमारे लोकल यूनिट के संवाददाता से बातचीत में बताये कि अभी तक 72825 भर्ती के पदों पर 66772 हज़ार बीएड टीईटी 11 पास अभ्यर्थियों की नियुक्तियाँ सफलतापूर्वक हो चूका है शेष 07 दिसम्बर 15 के पिछले सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार ऐसे अभ्यर्थियों को मौलिक नियुक्ति देना बाकी रहा जो पिछले 6 माह में अपना सफलतापूर्वक सैद्धान्तिक एवं क्रियात्मक प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद एक्जाम पास कर चुके हैं । आप को बताते चले कि इसी आधार पे ऐसे कई हजारों बीएड टीईटी 11अभ्यर्थी अपने नियुक्ति का बांट जोह रहे हैं जो इसी 839 तदर्थ आधार पे 72825 भर्तीयों के पदों पर अपनी मौलिक नियुक्ति पाने की प्रबल दावेदारी ठोंक चुके हैं सुप्रीम कोर्ट में। विगत 11 महीने के अंदर सुप्रीम कोर्ट ने तीन बार ऐसे हजारो अभ्यर्थियों के लिए भी राज्य सरकार को कंसीडर करने का आदेश दे चूका है पर अभी तक राज्य सरकार ऐसे अभ्यर्थियों के लिए कोई ठोस कदम उठाते हुए नहीं देखा गया।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates