Breaking News

कुछ महान टीईटी नेता जब भी scert पर दबाव बनाने की बात होती है तो बीच मे टांग अड़ाते हैं

मित्रों कंधे की मांसपेशियां और गले की नसों के खिंच जाने के कारण काफी पीड़ा मे था जिस कारण काफी दिनो से आप लोगो से संपर्क नही हो पा रहा था, दोस्तों 21 दिसंबर को बार्डरलाइन भाइयों ने मिलकर scert Lucknow मे धरना करने का निर्णय किया है, जो की बहुत ही अच्छा निर्णय है,
दोस्तों स्पेशल कटेगरी मे सिर्फ भूतपूर्व सैनिकों की ही लगभग 3300 सीट रिक्त है, जिसमे 1700 महिलाओं की और लगभग 1600 पुरुषों की है, इसके अतिरिक्त obc वर्ग की फ्रेश सीट भी काफी हैं और रिसफलिंग के बाद और भी रिक्त होंगी,
सामान्य वर्ग की बात करें तो स्पेशल सीट मिलने पर 115 पुरुषों का चयन पक्का है, जबकी महिला सामान्य मे 106 तक निश्चत होगा,
इसलिये दोस्तो लड़ते रहिये क्योंकी sm सीट मिल सकती है तो स्पेशल भी जरूर मिलेगी, बस दबाव बनाना होगा,
अत: आप सभी महिला पुरुषों से निवेदन है की आप सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या मे लखनऊ पहुंच कर धरने मे शामिल हों,
एक आखिरी बात, कुछ महान टीईटी नेता भी हैं जो चयनित हो गये हैं और जब भी scert पर दबाव बनाने की बात होती है तो बीच मे टांग अड़ाते हैं, कभी पुलिस से डराते हैं तो कभी किसी और बात पर, शांतीपूर्ण धरने मे वहां की पुलिस से डरने की जरूरत नही, इसके पहले भी scert पर विराट पटेल के नेतृत्व मे हम लोगों ने सफलतापूर्वक एक दिवसीय धरना किया है,,,,
आप सभी निश्चिंत रहें, और scert Lucknow पहुंचकर धरने को सफल बनायें, सफलता जरूर मिलेगी,,,,
धन्यवाद,,,,,
आपका अपना भाई,,,
कुशल सिंह,,,
इलाहाबाद,,,
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines