Important Posts

Advertisement

७ अप्रैल को होना कुछ नही है और तारीख जुलाई मे जायेगी यह कटु सत्य है : ॠषि श्रीवास्तव

सुप्रभात मित्रों , महाकाल टीम के अध्यछ जी पिछले २० दिनो से दिल्ली मे कड़ी मेहनत करके सीनियर के साथ सभी की नौकरी के लिये ब्रीफिंग कर रहे हैं और आप सभी को फोटो भेज रहे हैं।
मैं यह सोच रहा हूँ इतने दिन की पुरानी की हुई ब्रीफिंग कहीं बासी होकर खराब न हो जाये क्योकि ७ अप्रैल बहुत दूर है अभी । ठाकुर साहब चिन्ता न करो आपकी कमाई के लिये रजिस्ट्री वालों ने ७ अप्रैल की तारीख लगा रखी है। जबकि ७ अप्रैल को होना कुछ नही है और तारीख जुलाई मे जायेगी यह कटु सत्य है। ठाकुर साहब प्राइमरी मे स्वतन्त्रता सेनानी कोटे से नौकरी कर रहे हैं मै मात्र इतना पूछना चाहता हूँ कि यह सभी की नौकरी लगवाने के लिये इतना प्रयत्न क्यों कर रहे हैं। शायद इस घोर कलियुग में इतना सन्त व्यक्ति मिलना मुश्किल नही नामुमकिन है अब मै कुछ धार्मिक चैनल वालों से सम्पर्क करके एक प्रोग्राम आस्था चैनल पर श्री श्री सन्त कलियुगी महाकालेश्वर श्री ठाकुर साहब का चलवाने का प्रयत्न करूँगा। भगवान बीएड टीईटी अभ्यर्थियों को सद्बुद्धि दे और इस पाखण्डी और धूर्त कलियुगी से बचाये। धन्यवाद
आपका अनुज
ॠषि श्रीवास्तव
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news