Advertisement

यदि दोबारा अखिलेश सरकार वापस आ जाती तो शायद बीएड टीईटी वाले बिलकुल टूट जाते....

आज हमारे इस ग्रुप का प्रथम उद्देश्य अखिलेश व इनके चहेतों का समायोजन रद्द कराना सफल हुआ........
ये दोनों कार्य लगभग पूरे हो चले हैं....
अब दूसरा उद्देश्य समस्त बीएड टीईटी उत्तीर्ण लोगो की रोजी-रोटी का इंतज़ाम हो जाए...समझो यह ग्रुप सार्थक और धन्य हो गया.....अखिलेश का समायोजन रद्द होना तो बिलकुल तय था....लेकिन इतनी बुरी तरह होगा ये बात सिर्फ बीएड टीईटी बेरोजगार ही जानते थे......इसीलिए बीते 5 वर्षो से इस शुभ घड़ी का बेसब्री से इंतज़ार करते थे.....अब तो मानना ही पड़ेगा कि किसी की आह नही लेनी चाहिए.…
योग्यता बनाम अयोग्यता की इस लड़ाई का धीरे-धीरे ही सही सुखद अंजाम निकल रहा है...यदि दोबारा यह सरकार वापस आ जाती तो शायद बीएड टीईटी वाले बिलकुल टूट जाते....
#धन्यवाद_मोदी_जी
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news