Advertisement

UPTET : खुले मंच से यू पी के मुख्यमंत्री योगी जी ने बी एड टेट पास वालों की समस्या का समाधान करने को कहा, B Ed TET पास वालों में उत्साह

खुले मंच से यू पी के मुख्यमंत्री योगी जी ने बी एड टेट पास वालों की समस्या का समाधान करने को कहा, B Ed TET पास वालों में उत्साह - सपा के जंगल राज में B Ed TET  पास अभ्यर्थियों को तिल तिल कर परेशान किया गया,

हाई कोर्ट में हारने के बाद भी बेशर्म सपा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में 72825 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती रोकने की पुरजोर कोशिश की थी,

LT GRADE ki 23 अगस्त 2010 की भर्तियों में भी जहाँ टेट पास को माँगा जाना था, वहां भी टेट योग्यता को लगातार नाकारा गया,
योग्यता से खिलवाड़ करते रहे।

नियमो , न्याय व्यवस्था को नाकारा जाता रहा,
साफ़ सुथरे नियमो के होते हुए उसकी खिचड़ी पका अभ्यर्थियों का जीवन अंधकारमय कर दिया गया
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news