शिक्षामित्र के वकील इन बिंदुओं को लेकर 72825 के खिलाप सुप्रीमकोर्ट में उतरेंगे: 72825 वालों शिक्षामित्रों के वकील देंगे मुहतोड़ जवाब

साथियों आगामी 26 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट मे न्यायमूर्ति श्री आदर्श कुमार गोयल एवं न्यायमूर्ति श्री यू.यू.ललित जी की कोर्ट मे सिविल अपील 4347-4375/2014 शिवकुमार पाठक एवं अन्य बनाम राज्य सरकार की सुनवाई अव मैरिट अर्थात विधिक एव सवैधानिक तर्क,साक्ष्य ओर कानूनी नियमों पर होनी है !
कोर्ट मे अव slp और writ पर ही बहस होगी और उन्ही पर आर्डर भी आयेगा लेकिन सभी IA के slp और writ से जुड़ा होने के कारण उनपर बहस नही होगी !
साथियों क्योंकि bed tet 2011 वाले ही हम शिक्षा मित्रों के विरुध्द अपने अधिकारों के हनन का आरोप लगाते हुये कोर्ट मे आपके सामने खड़े होंगे ??ऐसे मे आप सभी शिक्षा मित्र साथियों,विधि बेक्तओ,शुभचिंतकों,सलाहकारों से bed tet के विरोध एवं शिक्षा मित्रों के पक्ष मे निम्नलिखित बिन्दुओं , तर्को के अतिरिक्त अन्य मजबूत बिन्दुओं के लिये uppsms आप सभी को सादर  आमंत्रित करता है..........
(1)ncte द्वारा दूसरी वार मात्र 31 मार्च 2014 तक राज्य सरकार को bed निउक्ति करने की अनुमति मिली थी जबकि शिक्षा मित्रों का 19 वा संशोधन एवं प्रथम शासनादेश bed की छूट की समय सीमा के समाप्त होने के बाद 19 जून 2014 मे जारी किया गया !!
(2) 31 मार्च 2014 के बाद नियमावली के अनुसार बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों मे बी.टी.सी.और tet को ही प्राथमिकता देने का प्रावधान है !
(2) 72825 bed tet के पदों के लिये सभी प्रतियोगी एक अवसर पहले ही प्राप्त कर चुके है
(3)पहली वार bsp सरकार मे और दूसरी वार sp सरकार मे दोनो वार एक ही पद 72825 के लिये माँडिफाईड विज्ञापन जारी हुये !
(4) एकार्डिग टू एक्ट tet पास करना नौकरी की गारण्टी नही है !
(5) tet अंकतालिका 2011 की समयसीमा समाप्त हो चुकी है और 2011 के बाद से प्रदेश मे कई tet परीक्षाओं का आयोजन हो चुका है !
(6) tet 2011 मे सफेदी पोत भ्रष्टाचार घोटाला व्यापमं घोटाले से भी बड़ा है जिसके कारण निदेशक माध्यमिक शिक्षा श्री संजय मोहन जी आज तक जेल मे है और tet 2011 का कोई प्रमाणिक ब्यौरा सरकार के पास नही है जिसके कारण रोज प्रदेश मे किसी न किसी जिले मे फर्जी tet अंकतालिका वाले पकडे जा रहे है !
(7) सर्विस रुल 1981 और 12 वे संशोधन के विज्ञापन मे स्पष्ट उल्लेख है कि bed tet की पहले निउक्ति बाद मे ट्रेनिंग होगी लेकिन इनकी पहले स्पेशल btc हुई और बाद मे मौलिक निउक्ति जो 1981 सर्विस रुल वर्गीकरण का विरोध करता है !
(8) आज वर्तमान मे उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा मे bed शिक्षा, प्रशिक्षण एवं tet परीक्षा सिर्फ उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक के लिये ही मान्य है !
(9)कई वर्षों से प्राथमिक स्कूलों मे कार्यरत्त स्नातक योग्यता प्राप्त शिक्षा मित्रों को ncte की अनुमति से राज्य सरकार द्वारा दूरस्थ btc प्रशिक्षण कराकर समायोजन किया है ना की नई निउक्ति ?
(10) उत्तर प्रदेश मे पहले भी btc tet योग्यता प्राप्त शिक्षा मित्रों के लिये बेसिक की सभी भर्तियों मे 10% कोटा अलग से रहता था !
(11) ncte द्वारा शिक्षा मित्रों को 23 अगस्त 2010 से पूर्व कार्यरत्त मानते हुये tet से छूट दी है !
साथियों उपरोक्त बिन्दुओं पर अपने विवेक से गम्भीरतापूर्वक प्रकाश डालते हुये अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं का उल्लेख भी अवश्य करे ! आपका -पुनीत चौधरी uppsms
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Breaking News This week