Advertisement

अधर मे लटकी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती

ALLAHABAD: माध्यमिक स्कूलों में एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को अभी फिलहाल लंबा इंतजार करना पड़ेगा। नौ हजार शिक्षक भर्ती के लिए दिसंबर में शुरू आवेदन प्रक्रिया के जनवरी में समाप्त होने के बाद से अचानक पूरी प्रक्रिया ठंडे बस्ते में चली गई।
अभ्यर्थियों ने विभाग के अधिकारियों से मिलकर बात करनी चाही तो वहां से चुनाव के कारण प्रक्रिया रोके जाने की बात बतायी गई। चुनाव खत्म होने और नई सरकार के गठन के बाद भी भर्ती की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है.

पांच लाख से अधिक आवेदन
सूबे में माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के 9342 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे। ऑन लाइन आवेदन की प्रक्रिया 26 दिसंबर से 26 जनवरी तक पूरी की गई। इस दौरान पांच लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया।


शीघ्र ही आवेदन की प्रक्रिया आगे बढ़ाने को लेकर निर्देश जारी होंगे और भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके लिए कवायद शुरू कर दी गई है.

रमेश कुमार, अपर निदेशक, माध्यमिक शिक्षा परिषद
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news