Important Posts

शिक्षामित्रों की सुनवाई अब स्पेशल बेंच में, 17 को आएगा फाइनल निर्णय

शिक्षामित्रों के भविष्य का फैसला करेगी स्पेशल बैंच
आगरा। शिक्षामित्रों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। अब जो भी फैसला आएगा, वो अंतिम होगा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र छौंकर ने बताया कि 17 मई को फाइनल डेट मिल गई है। इस दिन सुप्रीम कोर्ट द्वारा शिक्षामित्रों के भाग्य का फैसला कर दिया जाएगा।
स्पेशल बैंच करेगी सुनवाई
दिल्ली से लौटकर आगरा आए जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र छौंकर ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई, जिसके बाद 17 मई को अगली तारीख दी गई है। इस दिन फाइनल सुनवाई होनी है। स्पेशल बैंच बैठेगी। उम्मीद है कि इस दिन फाइनल डिसीजन हो जाएगा। आगरा में 2900 शिक्षा मित्र आगरा की बात करें, तो यहां पर 2900 शिक्षा मित्र हैं, जिनमें से मात्र 543 शिक्षा मित्रों का समायोजन नहीं हो सका है। ये सभी शिक्षा मित्र स्कूलों में पढ़ा रहे हैं। मंगलवार को जब सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी इन शिक्षा मित्रों को मिली, तो उनकी नींद उड़ गई। उधर शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र छौंकर कोर्ट के लिए रवाना हो गए।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news