बात 1996 की है...मुलायम सिंह की सरकार के समय सरकारी मान्यताप्राप्त प्राथमिक विद्यालय के अध्यापको को शासन ने 2 वर्षीय पत्राचार बीटीसी दूरस्थ शिक्षा का कोर्स करवाया।उसके उपरांत इस कोर्स को पूर्ण कर चुके लोगों ने (4000केलगभग) सरकार से प्राथमिक विद्यालयो मे नियुक्ति की मांग की।
*दूरस्थ बीटीसी का कोर्स करने से कोई भी परिषदीय विद्यालयो मे नियुक्ति का पात्र नही है।*
यह पाठ्यक्रम केवल अप्रशिक्षित शिक्षको को न्यूनतम प्रशिक्षण देकर उनके शिक्षण कार्य को उन्नत बनाने के लिए था।वे 4000+प्रशिक्षित अभी भी कोर्ट मे संघर्ष कर रहे है।
यही सरकार इसी कोर्स को कराकर शिक्षा मित्रो के लिए अलग स्टैण्ड प्रस्तुत कर रही है।
यदि लखनऊ खंडपीठ मे सिन्हा जी की दलील की प्रति माननीय सुप्रीम कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत की जाय तो समायोजन पहली तारीख मे ही रद्द होना तय है। जो भी बीएड बीटीसी बंधु इस केस मे पैरवी कर रहे हैं उन्हे मेरी सलाह है कि माननीय हसनैन सर की कोर्ट मे बेसिक शिक्षा सचिव संजय सिन्हा के जबाब की प्रति का 17 मई को प्रस्तुत करे।
अवश्य सफलता मिलेगी।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- जीत को कोई रोक नहीं सकता जब अपने साथ हो: सारे सबूत और सभी संस्थायें शिक्षा मित्रों के पक्ष में
- योगी अपनाएंगे खट्टर की शिक्षक ट्रांसफर पालिसी, 12 मई की लिया जायेगा निर्णय
- UPTET बड़ा सवाल - क्या देश के सभी कॉन्ट्रेक्ट / पैरा टीचर्स को बगैर टेट के नियमित शिक्षक बनाया जा सकता है?
- सोशल मीडिया पर शिक्षा मित्रों का सुप्रीम कोर्ट में ये मजबूत पक्ष बताया गया
- शिक्षामित्र मामले सिविल अपील के सभी मामले निर्णीत होने के दो कदम की दूरी पर: अभी न तो कोई जीता, और न ही कोई हारा,लेकिन सिविल अपील अपने अंतिम चरण में जरूर है........
*दूरस्थ बीटीसी का कोर्स करने से कोई भी परिषदीय विद्यालयो मे नियुक्ति का पात्र नही है।*
यह पाठ्यक्रम केवल अप्रशिक्षित शिक्षको को न्यूनतम प्रशिक्षण देकर उनके शिक्षण कार्य को उन्नत बनाने के लिए था।वे 4000+प्रशिक्षित अभी भी कोर्ट मे संघर्ष कर रहे है।
यही सरकार इसी कोर्स को कराकर शिक्षा मित्रो के लिए अलग स्टैण्ड प्रस्तुत कर रही है।
यदि लखनऊ खंडपीठ मे सिन्हा जी की दलील की प्रति माननीय सुप्रीम कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत की जाय तो समायोजन पहली तारीख मे ही रद्द होना तय है। जो भी बीएड बीटीसी बंधु इस केस मे पैरवी कर रहे हैं उन्हे मेरी सलाह है कि माननीय हसनैन सर की कोर्ट मे बेसिक शिक्षा सचिव संजय सिन्हा के जबाब की प्रति का 17 मई को प्रस्तुत करे।
अवश्य सफलता मिलेगी।
- Uppsms के प्रदेश अध्यक्ष गाजी इमाम आला जी का आज का वीडियो जरूर सुनिए
- हाईकोर्ट की सुनवाई में और सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में यह है अन्तर
- सुप्रीम कोर्ट अपडेट: शिक्षामित्रों के केस की आज की सुनवाई के विस्तृत सारांश
- शिक्षामित्र समायोजन केस का सुप्रीम कोर्ट लाइव अपडेट्स
- UPTET SHIKSHAMITRA: कृपया भ्रमित ना हो, कुछ बरिष्ठ अधिवक्ताओ का आरगूमेन्ट पूरा न होने के कारण 17 मई की डेट लगाई गई है
- शिक्षामित्रों के सहायक शिक्षक में समायोजन के मामले की अब 17 मई को होगी सुनवाई, कोर्ट गर्मी की छुट्टी में भी करेगा सुनवाई
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines