किस किस मुद्दे पर अगले 17 मई को सुनवाई होगी आज या कल में आदेश

साथियों जिस प्रकार से मा0 सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है,उम्मीद बन रही है कि आगामी 17 मई को फाइनल सुनवाई करने के बाद आदेश भी सुना देगी और उत्तर प्रदेश सरकार को भी एक कड़क आदेश देगी कि इन छुट्टियों के बीच छात्र और शिक्षक के अनुपात सही कर ले।
साथियों कोर्ट में जिस प्रकार से कोर्ट मैटर की सुनवाई कर रही है,मामले को कितनी गंभीरता से ले रही है ये स्पष्ट तौर से दिख रहा है।हर अधिवक्ता को समय दे रहे है,हर विशेष आई0ए0 की नंबर को नोट कर रही है कोर्ट।इसका सीधा सा अर्थ है इतने बड़े संवेदन शील मुद्दे को सुलझाने में कोर्ट कहीं से भी थोड़ी सी गलती या कमी छोड़ने से बच रही है।
साथियों एक अफवाह फैलाई जा रही है कि महिला वर्गीकरण से सम्बंधित आई0ए0 को कोर्ट ने एक्सेप्ट किया है।एक बात आप सबको स्पष्ट कर दूँ कि अपने केस से सम्बंधित slp 4347 आर्डर के लिए रिज़र्व हो चूका है आर्डर रिज़र्व करते समय कोर्ट ने साफ़ किया था जो लोग मा0 सुप्रीम कोर्ट के आदेश से नौकरी कर रहे है वो करते रहेंगे लेकिन हाइकोर्ट के आर्डर को आगे की नियुक्तियों के modified करेंगे।इसी लिए कोर्ट ने वर्गीकरण के मुद्दे को छूती आई0ए0 को अपने डायरी में मेंशन किया है।
एक बात और आप सबको स्पष्ट करना है कि जिस प्रकार से पिछले सुनवाइयों का हर दिन का अलग अलग आदेश आया था उसी प्रकार से पिछले 8 और 9 का मई को किन किन slp और आई0ए0 पर सुनवाई पूर्ण होकर आदेश रिज़र्व हो चुका है,और किस किस मुद्दे पर अगले 17 मई को सुनवाई होगी आज या कल में आदेश आएगा।फिलहाल हम सब 72825 के मुद्दे पर बराबर नजर रखे है जैसा भी यदि कुछ हम सबके अनुमान से अलग होने का आभास होगा,आप सबको सूचित किया जायेगा।
हमारे साथ संघर्ष में हमराह और अभी तक चयन से वंचित और सभी याची धैर्य और विश्वास बनाए रखे,आप सबके हित के लिए लड़ रही सभी टीम प्रयास कर ही रहे है,कोर्ट के अंदर सारे नियम और आदेश भी आप के पक्ष में है।सो विश्वास रखिये कोर्ट आपके हित में फैसला करेगा,न्याय के मंदिर से आपको निराश नही होना पड़ेगा।
राकेश यादव
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines