Important Posts

सुप्रीम कोर्ट अपडेट: आज कोर्ट में शिक्षामित्रो के पक्ष में सबकुछ सकारात्मक रहा

सुप्रीम कोर्ट अपडेट
मित्रो आज कोर्ट में शिक्षामित्रो के पक्ष में सबकुछ सकारात्मक रहा।एनसीटीई के अधिवक्ता आत्माराम नटकरणी ने शिक्षामित्रों के पक्ष में कहे कि ये पूर्व के अध्यापक है इन्हे छोड़कर 2010 के बाद नवनियुक्त शिक्षकों पर टीईटी लागू है।साथ ही ट्रेनिंग के लिए 5 वर्ष के लिए जो छूट दी गयी थी उनके अन्दर ही इन्हें ट्रेनिंग करा दी गयी थी।
दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ अधिवक्ता अजयेन्द्र सांगवान ने कहा कि ये 15 वर्षों से पढ़ा रहे है इन्हे ट्रेनिंग कराई गयी जो एनसीटीई के व्दारा दिये गये 5 वर्ष के अन्दर कराई गयी है।अनुभव को भी तहजीब दी जानी चाहिए। जिस पर जज गोयल महोदय ने कहा कि वच्चों को पढ़ानें के लिए डाक्टरेट व पीएचडी की क्या आवश्यकता है।ट्रेनिंग के इविडेन्स भी जज महोदय को संगठन की तरफ से दिये गये।
कुलमिलाकर कोर्ट सकारात्मक रही।कोर्ट नें कहा कि कल पहले आधे घंटे व बाद में शेष समय शिक्षामित्रो को सुनेगें।कोर्ट में संगठन की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता अजयेन्द्र सांगवान,रिशिना पराशर , सुनील पाण्डेय मौजूद रहे।कोर्ट में प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार यादव प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मिकान्त व्दिवेदी, प्रदेश मंन्त्री विकास कुमार, प्रदेश प्रवक्ता दिनेश कुमार,जिलाध्यक्ष बाराबंकी रामधन, जिलाध्यक्ष एटा सुद्योत्कर यादव, जिलाध्यक्ष अलीगढ़ विनय कुमार,जिलाध्यक्ष हाथरस सुरेन्द्र कुमार,जिलाध्यक्ष कौशाम्बी अजय तिवारी,समेत दरजनों पदाधिकारी मौजूद रहे।
आपका
दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news