आज की सुनवाई का सार: अगली सुनवाई 9 मई को 2 बजे से 4 बजे तक:मयंक तिवारी : बीएड/टेट उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा कमल से

सुनवाई समाप्त
•जस्टिस ऐ के गोयल जी और जस्टिस यू यू ललित जी की कोर्ट 13 में आज फिर हुई सुनवाई।
•हमारे केस के लिए कोर्ट 2बजे बैठी।
•सबसे पहले NCTE के एडवोकेट से अपना पक्ष रखने के लिए कहा।
•NCTE किसी को भी रेलेक्ससेशन देने को तैयार नही।
•इसके बाद प्रथम प्रतिवादी (रेस्पोंडेंट) BTC के सीनियर प्रदीप कान्त जी ने शिक्षामित्रों के समायोजन के विरुद्ध बहस प्रारम्भ की।
•इसके बाद हमारे सीनियर एडवोकेट हीरेन पी रावल जी ने बहस की।
•कल रावल जी और कान्त जी ने फोन पर बात करके पहले ही तय कर लिया था कि प्रथम प्रतिवादी प्रदीपकान्त जी प्रारम्भ कर देंगे और फिर मैं (हीरेन रावल जी) पूरी बहस करेंगे।
•रावल जी ने लगभग 20min बहस की और शिक्षामित्रों की तरफ से रखे गए सभी तर्कों का न्यायसंगत प्रतिउत्तर प्रस्तुत किया। जिसे 22पेज के रिटेन सब्मिसन के रूप में हमारे एडवोकेट मेहुल एम् गुप्ता जी द्वारा तैयार किया गया था।
•कोर्ट रावल जी के सभी तथ्यों और तर्कों से संतुष्ट दिखी।
•शिक्षामित्रों की ट्रेनिंग के संबंध में कुछ मुद्दा सीनियर एडवोकेट वी मोहना जी द्वारा उठाया गया लेकिन जस्टिस चन्द्रचूड़ जी के 12/09/15 आदेश में ना होने के कारण उस पर विशेष विचार नही किया गया।
•विज्ञापन 30/11/11 व् 31मार्च14 के बाद बीएड की अनुमति को लेकर भी बात हुई लेकिन उसका स्पस्टीकरण कोर्ट ने स्वतः ही दे दिया।
•दोनों न्यायधीश सिर्फ लॉ पॉइंट पर बहस सुन रहे है और उसी से सहमत हो रहे है जो कि सिर्फ योग्यता और मानक पूरा करने वालों के साथ है।
•समर वेकेसन से पहले कल अंतिम वर्किंग डे है अतः कल अपने केस की सुनवाई 12बजे के बाद किसी भी समय प्रारम्भ हो सकती है।
शेष फिर
मयंक तिवारी
बीएड/टेट उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा
उत्तर प्रदेश


sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines