Important Posts

शिक्षकों की समस्या पर सरकार गंभीर, काम का नहीं मिला वेतन

इलाहाबाद : वित्तविहीन शिक्षकों को पूर्णकालिक घोषित करके समान कार्य के लिए समान वेतन का भुगतान, पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करना, सहायता प्राप्त विद्यालय के शिक्षकों को निश्शुल्क चिकित्सा सुविधा देने को लेकर सरकार गंभीर है। प्रदेश की योगी सरकार हर समस्या का त्वरित समाधान निकालने को प्रतिबद्ध है।
शिक्षक नेता डॉ. शैलेश पांडेय ने आजाद पार्क में आयोजित शिक्षकों की बैठक में यह बातें कहीं। बताया कि शिक्षकों की लंबित मांग को लेकर उनकी प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा से वार्ता हुई है। उपमुख्यमंत्री के समक्ष हर मुद्दे को प्रमुखता से रखा गया, जिस पर उन्होंने अतिशीघ्र उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों को उनके काम के अनुरूप मानदेय देने व स्थायी कराने को लेकर सरकार नियमानुसार विचार कर रही है। उप मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा ने आश्वासन दिया है कि शिक्षक अपना काम ईमानदारी से करें, सरकार उनका हर कदम पर साथ देगी। शिक्षा विभाग के कार्यालयों को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने को लेकर भी सरकार सार्थक प्रयास कर रही है। संचालन इंद्रदेव पांडेय ने किया।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news