Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षामित्र शिक्षक कल्यान समिति की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में हुई बहस का पुरा अपडेट

🎾🎾🎾🎾⛳🎾🎾शिक्षामित्र  शिक्षक कल्यान समिति की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में हुई बहस का पुरा  अपडेट👁👁👁👁👁       मित्रो जैसा कि आप लोगो को शुक्रवार को ही बता दिया गया था कि सोमवार को जब बहस होगी,
सबसे पहले विपक्ष को मौका दिया जायेगा, उनकी समय सिमा 2घंण्टे होगी,उसी क्रम मेंआज की सुनवायी प्रारभ्म हुई, ncte ने कहा कि हमारे द्वारा ही  शिक्षामित्रो का प्रशिक्षण ,,,हमारे ही अनुमति से ही कराया गया है,,इस लिये इनकी टे्निंग वैध हैlसाथ में ncte कहा कि चुकी शिक्षामित्रो की नियुक्ति नियमानुसार 16 बर्ष पहले हुई है,,,इसलिये rte  act 2009 के तहत इनको टेट की आवश्यकता नही है,इसके बाद कोर्ट ncte तथा राज्य सरकार द्वारा बनाये गये नियमो में कम्परिजन कर रही है,,कि( ncte द्वारा बनाये गये नियम में राज्य सरकार द्वारा बनाये गये नियम फालो कर रहा है कि नही),,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,मित्रो आज की सुनवायी को देखते हुये शिक्षामित्र शिक्षक कल्यान समिति यह कह सकती है,,कि कोर्ट का रुख शिक्षामित्रो के लिये सही है,,,बाकि कल १२ से १ बजे तक ncte तथा विपक्ष को सुना जायेगा,,,, और २ से ४ बजे तक शिक्षामित्र पक्ष को सुना जायेगा,, उसके बाद फैसला आने कि उम्मीद है,,,लेकिन  हो सकता है कि कल फैसला न होकर जुलाई के प्रथम सप्ताह हो ,,,,  उसके लिये भी आपको तैयार रहना पड़ेगा,,और SST का सहयोग करना होगा,,✔✔✔✔ईश्वर और मा०दीनानाथ दीक्षित जी की कृपा से हम मुकदमा जीत रहे है,, 🏌‍♀🏌‍♀🏌‍♀🏌‍♀🏌‍♀🏌‍♀   बस जीत की उम्मीद के साथ  🔝🔝🔝🔝🔝🔝🔝               आपका ,,,,अनिल कुमार वर्मा  शिक्षामित्र शिक्षक कल्यान समिति,,, अरुण केशरी प्रान्तीय मंत्री, शिक्षामित्र शिक्षक कल्यान समितिl|
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates