*केस अपडेट संक्षिप्त में*
आज केस लगते ही ncte के वकील से सवाल जवाब शुरू हुए सबसे पहले ट्रेनिंग के मैटर पर बहस शुरू हुई।
आज ncte के वकील ने नियम कानून के अनुसार हमारा पक्ष सही तरीके से रखा और बताया कि हमे शिक्षामित्रों की ट्रेनिंग की परमिशन देने की अथॉरिटी थी इसलिए राज्य के मांगने पर हमने परमिशन दे दी।
124 और 172 के मुद्दे पर हमारे वकील द्वारा आर्गुमेंट करने पर जज साहब सहमत नजर आए और इस बारे में पॉजिटिव मूड के साथ कुछ नोट किया।
जब बात टेट छूट के मुद्दे पर अटकी तो गोयल सर ने खुद कमेंट किया कि ये 10 साल से भी अधिक समय से प्राइमरी में शिक्षण कार्य कर रहे हैं तो अब क्या ये प्राइमरी में पढ़ाने के योग्य नही हुए अब क्या ये प्राइमरी क्लास को पढ़ाने के लिए phd करेंगे।
वहीं ललित सर की जानकारी में ये बात भी थी कि हमारे इनिशियल इंगेजमेंट यानी शिक्षामित्र नियुक्ति को किसी ने challange नही किया जब तक कि हम शिक्षामित्र रहे challange तब किया जब इन्हें प्रमोट करके सहायक अध्यापक बनाया गया।
यहां तक कि जब ट्रेनिंग शुरू हुई तो तब भी सिर्फ ट्रेनिंग को challange किया ना कि प्रथम नियुक्ति(शिक्षामित्र) यानी कि जब हम 3500 पाते थे तो किसी को दिक्कत नही और जब 35000 पाने लगे तो सबके पेट मे दर्द शुरू हो गया।
कुल मिलाकर आज की सुनवाईमे बहुत कुछ पॉजिटिव रहा और हमारे 16 वर्षों की मेहनत का इनाम हमे कोर्ट जरूर देगा।
हमारे मुद्दे की सुनवाई के बाद विरोधियों के कुछ मुद्दों की सुनवाई हुई तथा 3:25 पर बेंच के उठने के बाद अचानक से 10 min फिर हमारे मुद्दे पर संक्षिप्त सुनवाई हुई।
आज की सुनवाई से शिक्षामित्र कुछ राहत की सांस ले सकते हैं लेकिन ये भी ध्यान रखें खतरा अभी टला नही है और कल की सुनवाई तक हमे इसी तरह चारों तरफ नजरें गड़ाकर चौकन्ना रहना होगा।
साथियों हम जीत के मुहाने पर खड़े हैं और *uppsms किसी भी कीमत पर आपको जीत दिलाने को तत्पर है।*कल लंच से पहले 1 घण्टा विरोधियों को और लंच के बाद 2 घण्टे हमे सुना जाएगा कल का दिन हमारे लिए निर्णायक साबित होगा और कल हमे 16 वर्षों की तपस्या का फल जरूर मिलेगा।
*बाकी टेट पेट तो मन का वहम है ही।*
कल की सुनवाई की शुभकामनाओं के साथ।
आपका अपना
*गौरव शर्मा समायोजित शिक्षक*
*Uppsms*
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
आज केस लगते ही ncte के वकील से सवाल जवाब शुरू हुए सबसे पहले ट्रेनिंग के मैटर पर बहस शुरू हुई।
आज ncte के वकील ने नियम कानून के अनुसार हमारा पक्ष सही तरीके से रखा और बताया कि हमे शिक्षामित्रों की ट्रेनिंग की परमिशन देने की अथॉरिटी थी इसलिए राज्य के मांगने पर हमने परमिशन दे दी।
- शिक्षा मित्र अवैध समायोजन मामला : 2 सीनियर और 3 जूनियर अधिवक्ताओं के साथ कोर्ट में होंगे : Mohd Arshad
- सुनवाई हेतु शिक्षामित्रों के विरुद्ध सभी तैयारियाँ आज पूरी कर ली गयी है : मयंक तिवारी
- काले कोट से लेकर सफ़ेद पेंट में घूमकर याचियों की पैरवी करने का दिखावा : मयंक तिवारी
- याचियों का समायोजन संभव नहीं हो सकेगा: UPTET EXPERT SHALABH TIWARI FACEBOOK POST
- शिक्षामित्रों की महत्वपूर्ण सुनवायी, गाज़ी इमाम आला ने की धैर्य अपील- आज की सुनवाई हेतु वकीलों का पैनल
- UPTET SHIKSHAMITRA: शिक्षामित्रों को फैसला अपने पक्ष में आने की प्रबल उम्मीद
124 और 172 के मुद्दे पर हमारे वकील द्वारा आर्गुमेंट करने पर जज साहब सहमत नजर आए और इस बारे में पॉजिटिव मूड के साथ कुछ नोट किया।
जब बात टेट छूट के मुद्दे पर अटकी तो गोयल सर ने खुद कमेंट किया कि ये 10 साल से भी अधिक समय से प्राइमरी में शिक्षण कार्य कर रहे हैं तो अब क्या ये प्राइमरी में पढ़ाने के योग्य नही हुए अब क्या ये प्राइमरी क्लास को पढ़ाने के लिए phd करेंगे।
वहीं ललित सर की जानकारी में ये बात भी थी कि हमारे इनिशियल इंगेजमेंट यानी शिक्षामित्र नियुक्ति को किसी ने challange नही किया जब तक कि हम शिक्षामित्र रहे challange तब किया जब इन्हें प्रमोट करके सहायक अध्यापक बनाया गया।
यहां तक कि जब ट्रेनिंग शुरू हुई तो तब भी सिर्फ ट्रेनिंग को challange किया ना कि प्रथम नियुक्ति(शिक्षामित्र) यानी कि जब हम 3500 पाते थे तो किसी को दिक्कत नही और जब 35000 पाने लगे तो सबके पेट मे दर्द शुरू हो गया।
कुल मिलाकर आज की सुनवाईमे बहुत कुछ पॉजिटिव रहा और हमारे 16 वर्षों की मेहनत का इनाम हमे कोर्ट जरूर देगा।
हमारे मुद्दे की सुनवाई के बाद विरोधियों के कुछ मुद्दों की सुनवाई हुई तथा 3:25 पर बेंच के उठने के बाद अचानक से 10 min फिर हमारे मुद्दे पर संक्षिप्त सुनवाई हुई।
आज की सुनवाई से शिक्षामित्र कुछ राहत की सांस ले सकते हैं लेकिन ये भी ध्यान रखें खतरा अभी टला नही है और कल की सुनवाई तक हमे इसी तरह चारों तरफ नजरें गड़ाकर चौकन्ना रहना होगा।
साथियों हम जीत के मुहाने पर खड़े हैं और *uppsms किसी भी कीमत पर आपको जीत दिलाने को तत्पर है।*कल लंच से पहले 1 घण्टा विरोधियों को और लंच के बाद 2 घण्टे हमे सुना जाएगा कल का दिन हमारे लिए निर्णायक साबित होगा और कल हमे 16 वर्षों की तपस्या का फल जरूर मिलेगा।
*बाकी टेट पेट तो मन का वहम है ही।*
कल की सुनवाई की शुभकामनाओं के साथ।
आपका अपना
*गौरव शर्मा समायोजित शिक्षक*
*Uppsms*
- शिक्षामित्र मामले में अब 'क्वेश्चन ऑफ लॉ' पर होगी बहस! कोर्ट ने वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ कॉलिन गोंसाल्विस को मंगलवार को बहस करने का समय दिया
- क्या कहना है जस्टिस का , 1.75 लाख शिक्षामित्रों का भविष्य खतरे में, मंडरा रहा बड़ा संकट
- सुप्रीम कोर्ट में शिक्षामित्र समायोजन केस में हो रही लगातार सुनवाइयाँ के आदेश : मयंक तिवारी
- UPTET SHIKSHAMITRA : शिक्षामित्रों के समायोजन का मामला जुलाई में भी जा सकता है
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines