Breaking Posts

Top Post Ad

प्रत्येक ब्लॉक में मॉडल स्कूल खोलने की तैयारी, अब गांव के बच्चों का इंग्लिश मीडियम में पढ़ने का सपना होने जा रहा सच

पीलीभीत : अब गांव के बच्चों का आने वाले समय में इंग्लिश मीडियम में पढ़ने का सपना सच होने जा रहा है। बच्चे अपने ब्लॉक के परिषदीय स्कूल में ही इंग्लिश मीडियम की पढ़ाई कर सकेंगे, जिससे वह आगे चलकर
अच्छे नागरिक बन सकेंगे।
इस दिशा में बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रयास किया है। जनपद के प्रत्येक ब्लाक में दो मॉडल स्कूल खोले जाने की योजना है, जिससे बच्चों को खासा लाभ मिलेगा। वर्तमान में दो ब्लाकों में ही दो मॉडल स्कूल संचालित किए जा रहे हैं। स्कूल खोले जाने के संबंध में प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन जनपद में 1800 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय चल रहे हैं। इसके अलावा नौ कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, एक प्री इंट्रीगेशन कैंप चलाए जा रहे हैं। इन स्कूलों में छात्र-छात्रएं अध्ययनरत हैं। जनपद के ललौरीखेड़ा के बरहा और मरौरी ब्लॉक के कैंच में मॉडल स्कूल चलाया जा रहा है, जहां पर बच्चों को इंग्लिश मीडियम में शिक्षा दी जा रही है। इन स्कूलों के बच्चे फर्राटेदार इंग्लिश बोलने के साथ लिख-पढ़ रहे हैं। इस स्कूल ने नजीर प्रस्तुत की है। अब जनपद के प्रत्येक ब्लाक में दो मॉडल स्कूल खोलने की योजना है, जिससे पूरे जिले के गांव के बच्चों को लाभ मिलेगा। ऐसे बच्चे जो इंगलिश मीडियम की पढ़ाई करना चाहता है, किसी कारण से नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे बच्चों को प्रवेश लेने का मौका मिलेगा। इंगलिश मीडियम से पढ़ाई करने के बाद भविष्य में देश के भावी नागरिक बन सकेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मसऊद अख्तर अंसारी ने बताया कि जनपद के प्रत्येक ब्लाक में दो मॉडल स्कूल खोलने की योजना है। इस संबंध में प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया गया है। मंजूरी मिलने के बाद खोलने की प्रक्रिया चालू की जाएगी।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook