Important Posts

शिक्षामित्रों ने पैदल मार्च कर किया प्रदर्शन, सांसद ने दिया आश्वासन

*शिक्षामित्रों ने पैदल मार्च कर किया प्रदर्शन*
बाराबंकी में शिक्षामित्रों ने गुरुवार से फिर आंदोलन की रणनीति बनाई है। प्रांतीय आह्वान पर बुधवार को बडे़ल में जिलाध्यक्ष विनोद कुमार वर्मा के नेतृत्व में बैठक हुई।
इसमें गुरुवार को बीएसए कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन करने की रणनीति बनाई गई।
पैदल मार्च करते हुए शिक्षामित्र बुधवार को नाका सतरिख होते हुए लखपेड़ाबाग चौराहे पर पहुंचे। जहां शिक्षामित्रों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। इस दौरान करीब 15 मिनट तक शिक्षामित्र सड़क पर डेरा डालकर बैठे रहे। इसकी सूचना पाकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद लखपेड़ाबाग होते हुए शांति पैलेस पहुंचे शिक्षामित्रों का पैदल मार्च समाप्त हुआ।
उ.प्र. प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष विनोद वर्मा ने बताया कि, गुरुवार को बीएसए कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर अनिल शर्मा, संजय शर्मा, रोहित त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

*सांसद ने दिया आश्वासन*

पैदल मार्च करते निकले शिक्षामित्रों को हैदरगढ़ मार्ग पर सांसद प्रियंका रावत मिल गईं। उन्होंने शिक्षामित्रों को भरोसा दिलाया कि प्रदेश सरकार समायोजित शिक्षकों को लेकर काफी गंभीर है। शीघ्र ही कोई पुख्ता इंतजाम करेगी। उन्होंने शिक्षामित्र संगठन के प्रतिनिधिमंडल को सीएम से मिलाने का आश्वासन भी दिया।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news