शिक्षामित्रों के आंदोलन में आहुति, सीएम योगी की बुद्धि-शुद्धि के लिए यज्ञ

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से सूबे के लाखों शिक्षामित्र बेहद नाराज हैं. शिक्षामित्रों को लगता है कि प्रदेश सरकार उनकी जायज मांगों को नहीं मान रही, इसीलिए अब शिक्षामित्रों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बुद्धि-शुद्धि के लिए यज्ञ किया है.
शुक्रवार को शिक्षामित्रों ने चंदौली जनपद के सभी सहायक बेसिक कार्यालय पर ताला बंद करवाया. उसके बाद जिला बेसिक कार्यालय पर सीएम योगी की बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया. विधि द्वारा पूजा कर हवन किया गया कि योगी सरकार और सीएम योगी की बुद्धि-शुद्ध हो जाए और शिक्षा मित्रों के फेवर में फैसला हो जाए. यहां शिक्षामित्रों ने अपनी मांग पूरी करने की कामना की.
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द कर दिया था. अदालत के फैसले के बाद योगी सरकार ने शिक्षा मित्रों को 10,000 रुपए देने की बात कही, जिस पर शिक्षामित्र खासे नाराज हैं.
इसी नाराजगी में शिक्षामित्रों ने सीएम योगी और उनकी सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए एक भव्य यज्ञ का आयोजन किया. अब यह देखना है कि शिक्षामित्र अपने कार्य में किस प्रकार सफल होते हैं.
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news