UPTET : टीईटी परीक्षा के लिए तैयार किए जाएंगे शिक्षामित्र

बदायूं : सुप्रीम कोर्ट के समायोजित शिक्षामित्रों का समायोजन रद करने के फैसले के बाद से शिक्षामित्र परेशान हैं। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटेट) परीक्षा पहाड़ सी नजर आ रही है।
उनकी इस दिक्कत को देखते हुए प्रदेश सरकार मदद को आगे आई है। परीक्षा को लेकर उन्हें तैयार करने का निर्णय लेकर अभिमुखीकरण कार्यक्रम शुरु किया है। इसके तहत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान व ब्लॉकों पर बीटीसी पास समायोजित शिक्षामित्रों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। अन्य भी लाभ ले सकते हैं। विषय विशेषज्ञ रोज एक घंटे की कक्षाएं संचालित करेंगे। प्रशिक्षण के लिए डायट में रजिस्ट्रेशन शुरु कर दिए गए हैं। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक की ओर से डायट प्राचार्य को निर्देशित करने के आधार पर सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को प्रशिक्षण कराने की जिम्मेदारी दी गई है।
बीटीसी पास महिला शिक्षामित्रों को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर प्रशिक्षण दिया जाएगा, जबकि पुरुषों को ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर भेजने की व्यवस्था की गई है। रजिस्ट्रेशन के समय बीटीसी चतुर्थ सेमेस्टर का प्रमाण पत्र व प्रार्थना पत्र लिया जा रहा है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद विद्यालय समय के बाद एक घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा। विशेषज्ञों के अनुसार प्रशिक्षण का समय निर्धारित होगा। कोई भी अभ्यर्थी किसी भी प्रशिक्षण केंद्र पर प्रशिक्षण ले सकता है। प्रशिक्षण का समय इस प्रकार निर्धारित किया जाएगा कि बीटीसी का प्रशिक्षण प्रभावित न हो। डायट प्राचार्य राजीव कुमार दिवाकर ने बताया कि सरकार की बेहतर स्कीम शिक्षा मित्रों के काम आएगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines