Important Posts

प्रदर्शन: उग्र हुए शिक्षामित्र, बीएसए ऑफिस पर लगाया ताला

समायोजन रद होने के विरोध में शिक्षामित्र अब उग्र रूप धारण करते जा रहे हैं। शुक्रवार को शिक्षामित्रों ने नौ बजे के बाद बीएसए कार्यालय के दोनों गेट पर ताला लगा दिया।
बीएसए ने पहुंचकर ताला खुलवाने की कोशिश की, तो शिक्षामित्र उग्र हो उठे। माहौल बिगड़ता देख बीएसए वहां से निकल गए। इसके बाद शिक्षामित्रों ने तीन बजे तक कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया।
सुप्रीम कोर्ट ने 25 जुलाई को शिक्षामित्रों का समायोजन रद कर दिया था। इसके बाद से शिक्षामित्र सहायक अध्यापक पद पर वापसी की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे है। पिछले दिनों सरकार ने शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक का पद न देकर 10 हजार मानदेय पास कर दिया। इसके बाद से तो शिक्षामित्र और भी ज्यादा उग्र हो गए है।
शुक्रवार को दूसरे दिन शिक्षामित्रों ने बीएसए कार्यालय में तालाबंदी कर जोरदार प्रदर्शन किया। मंडलध्यक्ष मृदलेश यादव ने कहा प्रदेश सरकार शिक्षामित्रों के साथ वादाखिलाफी कर रही है। सरकार ने आश्वासन देने के बाद भी 10 हजार मानदेय फिक्स कर शिक्षामित्रों की मजाक बनाने का काम किया है। जब तक सहायक अध्यापक का पद नहीं मिल जाएगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। जिलाध्यक्ष मनोज यादव ने कहा प्रदेश सरकार झूठे वादे कर रही है। यह सब समझ चुके है। जिलामंत्री लक्ष्मण यादव ने कहा प्रदेश सरकार शिक्षामित्रों को बहाकाने का काम कर रही है।

जिलाध्यक्ष ने बताया कि आज धरना बीआरसी केंद्र पर तालाबंदी कर किया जाएगा। सुनील कुमार बिल्ला, श्रीकृष्ण, धर्मपाल सिंह, रजनी सिंह, अजयवीर सिंह, नरेशपाल, अनूप सिंह, अनेकपाल सिंह, अरूण तोमर, प्रतिज्ञा चौहान, फूलवानो मौजूद थे। बीएसए कार्यालय का कामकाज ठप स्कूलों में शिक्षण कार्य ठप होने के साथ ही बीएसए कार्यालय का कामकाज भी शिक्षामित्रों ने रोक दिया है। शिक्षामित्रों ने दो दिन से बाबुओं को कार्यालय में नहीं बैठने दिया। इसकी वजह से कामकाज काफी प्रभावित हो गया है।चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैदलखनऊ और शाहजहांपुर में शिक्षामित्रों द्वारा उत्पात मचाने के बाद बदायूं पुलिस ने भी निगरानी बढ़ा दी है। शुक्रवार को काफी संख्या में पुलिस फोर्स मुस्तैद रहा। पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रही।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news