Advertisement

UPPSC PCS J: पीसीएस जे 16 के प्राप्तांक वेबसाइट पर

इलाहाबाद : उप्र न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) पीसीएस जे परीक्षा 2016 के अभ्यर्थियों के प्राप्तांक व अंतिम चयनित अभ्यर्थियों के श्रेणीवार कटऑफ अंक आयोग की वेबसाइट 4स्रस्र2ङ्घ.4स्र.ल्ल्रङ्घ.्रल्ल पर अपलोड कर दिए गए हैं।
अभ्यर्थी उसे 27 नवंबर तक देख व उनका प्रिंट ले सकते हैं। अभ्यर्थी अपनी जन्म तारीख व अनुक्रमांक के जरिए इसे देख सकेंगे। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि इस परिणाम के संबंध में सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत प्रार्थनापत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे और न ही उन पर विचार किया जाएगा।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news