Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मृतक आश्रित को नियुक्त पत्र ने देने पर उबला शिक्षकों का गुस्सा

बड़ौत। कई साल बीतने के बाद मृतक आश्रित को डीआईओएस द्वारा नियुक्त पत्र न देने के विरोध मेें शुक्रवार को दिगंबर जैन इंटर कॉलेज के शिक्षकों ने कॉलेज परिसर मेें एकत्रित होकर प्रदर्शन किया।
शिक्षकों ने प्रधानाचार्य को डीआईओएस से संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए जल्द कार्रवाई न होने पर अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू करने की चेतावनी दी। शिक्षकों ने कहा कि कॉलेज में तैनात प्रवक्ता वीरेंद्र जैन की दो साल पूर्व बीमारी के चलते मौत हो गई थी। तभी से मृतक आश्रित कोटे के तहत पुत्र प्रतीक जैन नियुक्ति पत्र नहीं मिलने के कारण परेशान हैं। कई बार प्रबंध समिति के पदाधिकारियों सहित डीआईओएस से अनुरोध किया जा चुका है। शिक्षकों के मुताबिक गत तीन नवंबर को उच्च न्यायालय ने डीआईओएस को मृतक आश्रित को नियुक्त पत्र देेने के आदेश दिए थे, लेकिन आदेश मिलने के बावजूद डीआईओएस नियुक्त पत्र देने में आनाकानी कर रहे हैं। इससे शिक्षक सहन नहीं करेंगे। यदि आगामी 13 दिसंबर तक नियुक्त पत्र नहीं दिया गया तो शिक्षक 14 दिसंबर से हड़ताल पर चले जाएंगे। शिक्षकों ने डीआईओएस को संबोधित ज्ञापन प्रधानाचार्य वकील चंद को सौंपा। प्रदर्शन करने वालों मेें अजयराज शर्मा, ललित जैन, मनमोहक सिंह, सुधीर कुमार, राजीव जैन, मुकेश गुप्ता, रीता कौशिक, रीमा जैन, टीना जैन, राकेश शर्मा शामिल रहे।आक्रोश जतायाबड़ौत। उप्र माध्यकि शिक्षक संघ दबथुवा चेतनारायण गुट की बैठक प्रांतीय संरक्षक स्वराजपाल दूहन के आवास पर जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह तोमर की अध्यक्षता और धर्मेन्द्र खोखर के संचालन मेें संपन्न हुई। इसमें शिक्षकों की मूल्यांकन परीक्षा 2017 का पारिश्रमिक का भुगतान लंबित होने और अन्य समस्याओं पर रोष जताया गया। बैठक में कोमवीर सिंह तोमर, कवरपाल सिंह, देशपाल, संजीव तोमर, स्वराज सिंह तोमर, राजेन्द्र सिंह तोमर, वीरेंद्र सरोहा, सुधीर, प्रमोद, राजबीर सिंह शामिल रहे।


sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts