बेटी समेत 13 शिक्षकों की कर ली भर्ती

गोंडा : पंडित बृजभूषण मिश्र स्मारक विद्या मंदिर बैजलपुर नवाबगंज में 13 शिक्षकों की नियुक्तियां कर ली गयीं। इसमें प्रधानाचार्य ने अपनी बेटी को भी उपकृत कर दिया। प्रकरण खुलने पर विद्यालय प्रबंध समिति ने भर्तियों को फर्जी करार देते हुए प्रधानाचार्य को अनियमितता व अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया है।
जिले में सहायता प्राप्त स्कूलों में नियुक्तियों का खेल चल रहा है। मनमाने तरीके से भर्तियां कर ली जा रही हैं। ताजा मामला पंडित बृज भूषण मिश्र विद्या मंदिर का है। इसमें 13 शिक्षकों की नियुक्तियां की गयीं। प्रबंधक राज कुमारी शुक्ल का कहना है कि विद्यालय जूनियर अनुभाग से पहले से एडेड था। सरकार ने प्राइमरी अनुभाग को सहायता प्राप्त की श्रेणी में स्वीकार कर लिया। उन्होंने आरोप लगाया एडेड होने के बाद प्रधानाचार्य राम बिहारी मिश्र ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कराकर लोगों की शिक्षक पद पर भर्तियां शुरू कर दीं। एक-एक कर 13 नियुक्तियां कर लीं। जिसमें उनकी बेटी भी शामिल है। प्रबंध समिति को अवगत नहीं कराया और बिना समिति की संस्तुति के ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से अनुमोदन करा लिया है। प्रकरण सामने आने के बाद उनसे पूछताछ की गयी, जिसका जवाब नहीं दिया गया। इसपर समिति ने उनसे चार्ज लेने का निर्णय लिया लेकिन उन्होंने चार्ज नहीं दिया। जिस पर अनियमितता व अनुशासनहीनता करने के आरोप में उन्हें निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए सूचना भेज दी दिया गया है। वहीं प्रधानाचार्य का कहना है कि उन्हें परेशान किया जा रहा है। दो दिसंबर को प्रबंध समिति में दूसरा प्रबंधक हो गया है। हालांकि नियुक्तियों के मामले में बोलने से गुरेज किया।
बीएसए के बोल
- पं. बृजभूषण मिश्र स्मारक विद्या मंदिर बैजलपुर नवाबगंज में प्रबंध समिति ने फर्जी नियुक्ति करने की शिकायत की है। इसी आरोप में प्रधानाचार्य को निलंबित करने की भी सूचना मिली है। इसके अलावा प्रबंधकीय विवाद भी चल रहा है। कई लोग प्रबंधक होने का दावा कर रहे हैं। प्रधानाचार्य से शिक्षकों की नियुक्ति से संबंधित दस्तावेज मांगे गए हैं। वेतन आहरण पर रोक लगा दी गयी है।

- संतोष कुमार देव पांडेय, बीएसए।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines