Breaking Posts

Top Post Ad

तीन साल में 20 लाख युवाओं को देंगे रोजगार : योगी

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘एक जिला एक उत्पाद’ को गांवों से जोड़ेंगे। हर गांव में इस योजना से समर्पित एक युवक को तैयार करेंगे। उसे हर तरह की तकनीकी और संसाधन मुहैया कराएंगे। प्रदेश में 60 हजार ग्राम पंचायतें, करीब एक लाख राजस्व गांव और 2.60 हजार मजरे हैं।
अगर हर मजरे के एक युवा
को हम इस योजना से जोड़ लें तो प्रदेश की तकदीर बदल जाएगी। तीन साल में 20 लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य है।1सरकार संसाधन व सुविधाएं दे सकती है, माहौल आप दें : योगी रविवार को लघु उद्योग भारती की ओर से आयोजित सूक्ष्म एवं लघु उद्यमी महासम्मेलन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे। इस दौरान योगी ने कहा कि लघु उद्योग भारती जैसी संस्थाओं को इस दिशा में पहल करनी चाहिए। सरकार की अपनी सीमाएं हैं। वह माहौल, बुनियादी सुविधाएं और दक्षता बढ़ाने में मदद दे सकती है। युवाओं को स्वरोजगार की प्रेरणा देना, उनको स्टार्ट अप, स्टैंड अप, मुद्रा और मेक इन यूपी जैसी योजनाओं के बारे में बताना, संबंधित विभागों से तालमेल का काम ऐसी संस्थाओं का ही है। अगर ऐसा हो जाये तो प्रदेश से पलायन रुकेगा, प्रतिभाओं की प्रतिभा का यहीं सदुपयोग होगा।

sponsored links:

No comments:

Post a Comment

Facebook