*टेट याचिका ग्राउंड रिपोर्ट लखनऊ उच्च न्यायालय:-*
जस्टिस चौधरी जी द्वारा अत्यंत शालीनता से विपक्षी को सुना गया और कहा कि
"एक्सपर्ट की जुबानी माने या किताब की कहानी" याचियों ने किताबें प्रस्तुत
की हैं, उनमे लिखा उत्तर कोई झुठला नही सकता। आप एक्सपर्ट रिपोर्ट में
उत्तरों के साक्ष्य किताबों सहित लाइये, जैसे याचियों ने दिया है।
इसी के
साथ ही अगली सुनवाई *19 जनवरी* लग गई है। सार यह है कि यह केस बहुत जल्द
फाइनल होने वाला है, क्योंकि विपक्षी यानी पीएनपी साक्ष्य पेश नही कर
पायेगा, अगर किया तो भी हम जीतेंगे नही किया तो भी। क्योंकि किताबों में
लिखा उत्तर समान अंक की ओर इशारा करेगा।
*आकाश पटेल-उन्नाव 9451683646 बीटीसी 2014 (टीम मेम्बर टेट याचिका लखनऊ उच्च न्यायालय)*
*अरूण यादव-7388999000*
*कुलदीप वर्मा-9451314507*
sponsored links:
*कुलदीप वर्मा-9451314507*
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments