Random Posts

बूथ दिवस पर अनुपस्थित रहे नौ बीएलओ का वेतन काटा

संवाद सहयोगी, डेरापुर : बूथ दिवस पर अनुपस्थित रहे नौ बीएलओ का एक दिन का वेतन काटा गया है। कार्रवाई को लेकर बीएलओ में अफरातफरी का माहौल है।


पहली जनवरी को 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके युवाओं के नाम विधानसभा क्षेत्र की नामावली में शामिल करने के लिए विशेष पुनरीक्षण अभियान शुरू किया है। इसी क्रम में 7 जनवरी को बीएलओ को बूथ पर रहकर युवाओं के आवेदन संकलित करने थे। बूथ दिवस पर एसडीएम मनोज कुमार ¨सह के निरीक्षण में भोलानगर प्राथमिक विद्यालय झींझक के सहायक अध्यापक बलराम, खम्हैला प्राथमिक विद्यालय के शिक्षामित्र तेज ¨सह, मझपटिया प्राथमिक विद्यालय के शिक्षामित्र श्याम अग्निहोत्री, रेरी उच्च प्राथमिक विद्यालय के अनुदेशक तरुन कुमार व प्राथमिक विद्यालय की शिक्षा मित्र सरस्वती देवी, इंजुआरामपुर प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक राजकुमार, उमरी बुजुर्ग प्राथमिक विद्यालय के शिक्षा मित्र संतेंद्र कुमार, उलरापुर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षा मित्र विनोद कुमार व नन्थू प्राथमिक विद्यालय की शिक्षा मित्र प्रेमलता अनुपस्थित थीं। इसपर कार्रवाई के लिए रिपोर्ट डीएम को भेजी गई थी। डिप्टी बीएसए उदय नारायण कटियार ने बताया कि डीएम के निर्देश पर बीएसए ने अनुपस्थित रहे नौ बीएलओ का एक दिन का वेतन काटा गया है।
sponsored links:

No comments :

Post a Comment

Big Breaking

Breaking News This week