Important Posts

41556 सहायक अध्यापकों की भर्ती के क्रम में इलाहाबाद में अब तक 589 ने कराई काउंसिलिंग

इलाहाबाद : सहायक अध्यापकों की भर्ती के क्रम में चल रही काउंसिलिंग के तीसरे दिन तक इलाहाबाद में 589 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। डायट में सुबह 10 से शाम सात बजे तक दस्तावेजों का सत्यापन हुआ। यहां पर निर्धारित 413 अभ्यर्थियों में 217 अतिरिक्त सीटें और जोड़ दी गईं।
अब डायट में कुल 630 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कराई जाएगी।1 अभिलेखों के सत्यापन के बाद सभी छाया प्रति जमा कराई गई। शिक्षामित्रों से सहायक अध्यापक पद पर समायोजन संबंधी साक्ष्य लिया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा ने बताया कि सोमवार को 589 सीटों भरने के बाद बची हुई 41 लोगों की काउंसलिंग मंगलवार को भी होगी।

UPTET news