- 68500 शिक्षक भर्ती: आयु सीमा निर्धारण नहीं, 471 सफल अभ्यर्थी होंगे बाहर, 16448 भर्ती में भी हुई थी चूक
- सहायक अध्यापक भर्ती 2018 की लिखित परीक्षा का पैटर्न बदलने की तैयारी, आगामी शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा ओएमआर से
- 68500 शिक्षक भर्ती: हाईकोर्ट ने कहा- शिक्षामित्रों के मामले में वेटेज जोड़कर परिणाम घोषित करने को बाध्य नहीं सरकार
- 41556 शिक्षक भर्ती अपडेट: अब जो लोग फॉर्म भर रहे है बड़ी ही सावधानीपूर्वक इस फॉर्म को भरे एक गलती आपको खतरे में डाल सकती है- कृपया निम्न बिंदुओं पर ध्यान दे
अभ्यर्थियों को पुलिस ने खदेड़ा
राजधानी स्थित एससीईआरटी कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने खदेड़ दिया। पहले कर्मचारियों ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया था। बाद में पुलिस भी पहुंच गई थी। दिलाया लेकिन वे नहीं माने। रविवार को सहायक अध्यापक पद पर शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग शुरू हुई तो सैकड़ों अभ्यर्थी निदेशालय पर पहुंच कर नारेबाजी करने लगे। अभ्यार्थी प्रदर्शन करते हुए आत्मदाह की चेतावनी दे रहे थे। इनमें काफी संख्या में महिलाएं भी थीं जिन्हें खदेड़ा गया। बता दें कि सभी अभ्यर्थी भर्ती परीक्षा पास करने के बावजूद एक नियम के कारण रोक दिए गए थे। जब काउंसलिंग का समय आया तो एक आदेश ने उन्हें इससे बाहर कर दिया। भर्ती परीक्षा में 41,556 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया। अब जब काउंसलिंग की बारी आई तो इन पदों पर आरक्षण नीति लागू कर दी। इस नाते सामान्य श्रेणी के ऊंची मेरिट वाले करीब छह हजार अभ्यर्थी काउंसलिंग से बाहर हो गए थे।
बता दें कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 41,556 सहायक अध्यापकों के चयन/नियुक्ति के लिए अनन्तिम चयन सूची जारी कर दी है। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद पर आधिकारिक वेबसाइट https://upbasiceduboard.gov.in/ पर जाकर ये पूरी लिस्ट देखी जा सकती है। सूची में दिया गया है कि किस अभ्यर्थी को कौन सा जनपद आवंटित किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 68,500 शिक्षक भर्ती में नवनियुक्त शिक्षकों को 4 सितम्बर को नियुक्ति पत्र बाटें। ये आयोजन राम मनोहर लोहिया विधि विवि में हुआ। काउंसिलिंग से पहले ही नियुक्त पत्र बांटने का कार्यक्रम तय कर दिया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 4 हजार शिक्षकों को नियुक्त पत्र दिया गया।
- 60 साल सेवा की सहमति पर शिक्षा मित्रों ने जताई खुशी
- यूपी कैबिनेट मीटिंग में आज 9 प्रस्तावों पर लगी सीएम की मुहर
- Today's Breaking News : 68500 शिक्षक भर्ती , CTET , शिक्षामित्र समायोजन व स्थानांतरण , सिपाही भर्ती , टीईटी 2018 , 7th Pay Commission
- शिक्षामित्रों को जन शक्ति के रूप में गणना करना आरटीई एक्ट 2005 के प्राविधानों का खुला उल्लंघन
- शिक्षामित्रों की समस्याओं का स्थायी समाधान निकाला जाएगा : उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा
- आखिर कब पूरी होगी शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया , शासन ने हर हाल में 19 अगस्त तक प्रक्रिया पूर्ण करने का दिया था आदेश
0 Comments