जिसके बाद सचिव परीक्षा नियामक कार्यालय को जवाब देना भारी पड़ गया है।
- हाईकोर्ट इलाहाबाद: लिखित परीक्षा रद्द कराने व कटऑफ हटवाने हेतु विद्या चरण शुक्ला तर्ज पर दाखिल दो फ्रेश याचिकाओं की सुनवाई सार, स्टेट को काउंटर दाखिल करने का दिया समय, अगली डेट 17 सितम्बर 2018
- 41556 शिक्षक भर्ती काउन्सलिंग हेतु पत्रावली तैयार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश व दस्तावेज
- यूपी में हो सकती है शिक्षकों की भर्ती, खाली पड़े हैं 95 हजार से ज्यादा पद
- शिक्षक भर्ती के लिए 40669 आवेदन, पहली बार इतनी कठिन प्रक्रिया के बाद मिलेगी नौकरी: आठ जिलों को मिलेंगे 13920 शिक्षक
- CTET 2018: सीटीईटी में आवेदन से बड़ी संख्या में बीएड अभ्यर्थी वंचित, सर्वर धीमा
- CTET 2018: राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा नौ दिसंबर को, साथ ही आवेदन की की अंतिम तारीख भी बढाई
- UPSC Recruitment 2018: यूपीएससी लेक्चरर पोस्ट पर करें आवेदन, यहां देखें पूर्ण डिटेल्स @upsc.nic.in
जी हां 68,500 शिक्षकों की भर्ती में जिन्हे दो. पांच और सात नंबर भी मिले थे उन्हे भी नौकरी मिल गई जिले आवंटित कर दिये गये।
जबकि इसके पहले रिजल्ट में ये सब नॉट क्वालिफाइड थे।
लेकिन उसके बाद भी काउंसलिंग के बाद सचिव बेसिक शिक्षा परिषद एवं एनआईसी ने इन अभ्यर्थियों को जिले आवंटित कर दिए।
जैसे ही इस कारनामे की भनक दूसरे अभ्यर्थियों को लगी।
मामले ने तूल पकड़ लिया।
- सम्पूर्ण विवरण रिजवान अंसारी की टीम की कमल से
- हाई कोर्ट लखनऊ 68500 शिक्षक भर्ती कट ऑफ के खिलाफ सभी स्पेशल अपील की सुनवाई आफ्टर लंच
- 68500 शिक्षक भर्ती विशेष सूचना इलाहाबाद उच्च न्यायालय इलाहाबाद से 27/08/2018
- 68500 शिक्षक भर्ती कोर्ट अपडेट: अंतरिम आदेश पे गतिमान 68500 भर्ती पे किसी प्रकार का स्थगन नहीं
- आज इलाहाबाद व लखनऊ दोनो जगह पर 30%-33% से सम्बन्धित केशों की हुई सुनवाई: पढें और आज क्या हुआ
- लखनऊ 68500 कटऑफ केस अपडेट: केस में कल भी सुनवाई रहेगी जारी, मुख्य सचिव को किया गया तलब
- इलाहाबाद कोर्ट अपडेट: 68500 शिक्षक भर्ती के कटऑफ मामले में सुनवाई को मिली अगली डेट, अब 30 को होगी सुनवाई
- 68500 शिक्षक भर्ती हाईकोर्ट लखनऊ केस अपडेट
0 Comments