Breaking Posts

Top Post Ad

CTET 2018: सीटीईटी में आवेदन से बड़ी संख्या में बीएड अभ्यर्थी वंचित, सर्वर धीमा

इलाहाबाद : सीबीएसई की ओर से प्रस्तावित सीटीईटी (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) में इलाहाबाद हाईकोर्ट से राहत पाकर चहके बीएड धारकों को वेबसाइट ने धोखा दे दिया।
महज तीन दिनों के लिए वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन का मौका मिला लेकिन, अधिक लोड के चलते सर्वर धीमा रहा और बड़ी संख्या में अभ्यर्थी आवेदन ही नहीं कर सके। अभ्यर्थियों ने आवेदन की तारीख बढ़ाए जाने की मांग की है।1सीबीएसई ने पहले जारी अपने बुलेटिन में सीटीईटी के लिए बीएड को अर्हता में मान्य नहीं किया था, जबकि एनसीटीई यानि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने बीएड डिग्री को शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए मान्य किया है। इस आधार पर याचिका दाखिल होने पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 24 अगस्त को बीएड डिग्री धारकों को राहत दी थी। 1जिसके अनुपालन में सीबीएसई ने अपनी वेबसाइट पर बीएड डिग्री धारकों से भी परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन मांगे। इस पर लाखों अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन शुरू किए। जिससे वेबसाइट पर सर्वर अधिक लोड के चलते धीमा हो गया और तमाम अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर सके हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि 27 अगस्त की रात 10 बजे के बाद वेबसाइट ठप ही हो गई।

No comments:

Post a Comment

Facebook