दो वर्षीय डीएलएड (बीटीसी) पाठय़क्रम में प्रवेश चार अगस्त रविवार की शाम तक होगा, जबकि कक्षाएं प्रदेश के सभी डायट एवं निजी क्षेत्र के डीएलएडकालेजों में छह अगस्त से शुरूहोंगी।
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उप्र प्रयागराज अनिल भूषण चतुव्रेदी ने बताया कि रविवार की वजह से प्रवेश की कोई तिथि बढ़ायी नहीं जायेगी बल्कि जब तक प्रवेश नहंी होगा तब तक प्रदेश के सभी डायट एवं निजी क्षेत्र के डीएलएडकालेज रविवार को खुले रहेंगे। डीएलएड के तीन चरण में हुईआनलाइन काउंसलिंग में जिन अभ्यर्थियों को कालेज का आवंटन हो गया है उनका प्रवेश रविवार चार अगस्त तक आवंटित संस्था में होगा।प्रवेश न लेने पर दूसरे चरण में फिर से आनलाइन काउंसलिंग 16 अगस्त से 30 अगस्त तक होगी। सचिव ने बताया कि डीएलएड में प्रवेश के लिए तीन बार आनलाइन काउंसलिंग हुई थी। उसके बावजूद 90 हजार से अधिक सीटें अभी रिक्त हैं। रिक्त सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया आनलाइन 16 अगस्त से 30 अगस्त तक होगा।सचिव ने बताया कि आनलाइन काउंसलिंग के बाद डीएलएड में प्रवेश न लेने पर अभ्यर्थीका 10 हजार रुपये जो जमा हैवह वापस नहीं होगा।उसको फिर से दूसरी काउंसलिंग में शामिल होने के लिए 10 हजार रुपये जमा करना होगा।सचिव ने बताया कि प्रवेश के दौरान अभ्यर्थियों को अपने सभी मूल प्रमाणपत्र, आरक्षण का मूल सार्टिफिकेट और सभी की छाया प्रति, आधारकार्डएवं पासपोर्टफोटो साथ में ले जाना होगा।सचिव ने बताया कि प्रदेश में डीएलएडकी कुल 241600 सीटें हैं।इसमें से 151600 सीटों पर प्रवेश हो चुका है।ऐसे में अभी 90 हजार सीट रिक्त हैं जो निजी क्षेत्र के डीएलएडकालेजों में है जबकि डायट की सभी सीटें भर चुकी है।
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उप्र प्रयागराज अनिल भूषण चतुव्रेदी ने बताया कि रविवार की वजह से प्रवेश की कोई तिथि बढ़ायी नहीं जायेगी बल्कि जब तक प्रवेश नहंी होगा तब तक प्रदेश के सभी डायट एवं निजी क्षेत्र के डीएलएडकालेज रविवार को खुले रहेंगे। डीएलएड के तीन चरण में हुईआनलाइन काउंसलिंग में जिन अभ्यर्थियों को कालेज का आवंटन हो गया है उनका प्रवेश रविवार चार अगस्त तक आवंटित संस्था में होगा।प्रवेश न लेने पर दूसरे चरण में फिर से आनलाइन काउंसलिंग 16 अगस्त से 30 अगस्त तक होगी। सचिव ने बताया कि डीएलएड में प्रवेश के लिए तीन बार आनलाइन काउंसलिंग हुई थी। उसके बावजूद 90 हजार से अधिक सीटें अभी रिक्त हैं। रिक्त सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया आनलाइन 16 अगस्त से 30 अगस्त तक होगा।सचिव ने बताया कि आनलाइन काउंसलिंग के बाद डीएलएड में प्रवेश न लेने पर अभ्यर्थीका 10 हजार रुपये जो जमा हैवह वापस नहीं होगा।उसको फिर से दूसरी काउंसलिंग में शामिल होने के लिए 10 हजार रुपये जमा करना होगा।सचिव ने बताया कि प्रवेश के दौरान अभ्यर्थियों को अपने सभी मूल प्रमाणपत्र, आरक्षण का मूल सार्टिफिकेट और सभी की छाया प्रति, आधारकार्डएवं पासपोर्टफोटो साथ में ले जाना होगा।सचिव ने बताया कि प्रदेश में डीएलएडकी कुल 241600 सीटें हैं।इसमें से 151600 सीटों पर प्रवेश हो चुका है।ऐसे में अभी 90 हजार सीट रिक्त हैं जो निजी क्षेत्र के डीएलएडकालेजों में है जबकि डायट की सभी सीटें भर चुकी है।