हृदय विदारक सूचना 24 घंटों में तीन शिक्षामित्रों की मौत

1-दुःखद घटना
दिनांक 11-11-2019 को रजनीश त्यागी शिक्षा मित्र गांव इनायत पुर
प्राथमिक विद्यालय पाली पश्चिम ब्लाक असमोली जनपद संभल की रात्रि मे मृत्यु हो गई है ।परिवार मे अपने पीछे पत्नी और एक बिटिया को छोड़कर चले गए है ।पूरे जनपद मे रजनीश त्यागी की अचानक मृत्यु से शोक की लहर दौड़ गई है।


2-दुखद घटना
प्राथमिक विद्यालय रुठा मैं जो श्री मोहम्मद आसिफ समायोजित शिक्षामित्र कार्यरत थे। (वर्तमान में प्राथमिक विद्यालय मीठेपुर गुलावठी जनपद बुलंदशहर में तैनात थे)उनका कल रात सह परिवार एक्सीडेंट हो गया । जिसमें उनकी मृत्यु हो गई है दुख की इस घड़ी में हम सब उनके साथ हैं |
 3-दुखद घटना
औंछा :कस्बा के मैंनपुरी रोड स्थित मंडी के सामने बस ने मारी बाइक में मारी टक्कर,महिला शिक्षामित्र की मौके पर ही मौत,पति घायल,महिला औंछा के ग्राम नगला देवी की निवासी शिक्षा मित्र प्राथमिक विद्यालय रम्पुरा में तैनात थीं।टेट आवेदन कर लौट रही थी।

UPTET news

Advertisement