Advertisement

नवनियुक्त शिक्षकों के स्वागत पर बोला संघ:- समस्याओं का निस्तारण कराने में शिक्षक संघ सदैव आपके साथ

 महरौनी (ललितपुर)। नवनियुक्त शिक्षकों के समक्ष उत्पन्न विभागीय, स्थानीय और उनके कार्यक्षेत्र की समस्याओं के निस्तारण और सहज शैक्षिक वातावरण बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान

में ब्लॉक-महरौनी के बाजपेयी मैरिज गार्डन में परिचय एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। नवनियुक्त शिक्षिका वर्षा सिंह एवं सोमी जैन ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इसके पश्चात प्रत्येक नवनियुक्त शिक्षक / शिक्षिका का परिचय प्राप्त किया गया एवं तिलक लगाकर तथा माला पहनाकर समस्त शिक्षकों का स्वागत एवं सम्मान किया गया।



उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री अरुण गोस्वामी ने उपस्थित समस्त नवनियुक्त शिक्षकों से कहा कि शिक्षकों के कार्यकाल के दौरान आने वाली समस्त विभागीय समस्याओं के निस्तारण करने में सदैव आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग प्रदान करेंगे। जिला कोषाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव ने अध्यापक साथियों को अपने-अपने विद्यालय में बेहतर कार्य करने हेतु प्रेरित किया। संघर्ष समिति के जिला महामंत्री हेमंत तिवारी ने बताया कि हम हर विकास खंड में शिक्षकों की समस्या को बुलंद आवाज के रूप में पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा, जिससे शिक्षक अपने मुख्य कार्य शिक्षण में पूर्ण मनोयोग से जुट सकें। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजीव लिटौरिया, कुलदीप जैन, संजीव पटैरिया, अरविंद सिंह, संजीव गुप्ता, राजीव तिवारी, संजय गुप्ता, राकेश शुक्ला, वंदना बडौनिया आदि का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।

UPTET news