Important Posts

Advertisement

शिक्षक संघ ने तीन सूत्री मांगों को लेकर बीएसए से की मुलाकात

हाथरस उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष रमेश चौधरी के नेतृत्व में शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिला। इस दौरान कक्ष निरीक्षक/ शिक्षकों का अवरुद्ध एक दिन के वेतन बहाली पर साक्ष्य सहित चर्चा हुई।


प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक द्वारा गलत सूचना देने के कारण वेतन अवरुद्ध की कार्यवाही हुई है। ऐसे शिक्षक जिनकी नियुक्ति कई वर्ष पूर्व में हुई है और उनके मूल अभिलेखों के सत्यापन के कारण अवशेष वेतन भुगतान नहीं हुआ है उनके अभिलेखों का सत्यापन तत्काल करा कर अवशेष वेतन भुगतान करने की मांग की गई। शिक्षिकाओं की बाल्य देखभाल अवकाश ससमय परिस्थिति अनुसार स्वीकृत करने की बात पर भी जोर दिया गया। प्रतिनिधिमंडल में मंडलीय अध्यक्ष तेजवीर सिंह, जिला महामंत्री भूपेंद्र कुमार सेंगर, संजीव कुमार सेंगर, प्रांतीय सदस्य रवीकांत वर्मा, नरेंद्र कुशवाहा, यशवंत सिंह, देवेश कुमार सिंह, श्रीकृष्ण उपाध्याय, विष्णु चौधरी, अश्विनी शर्मा आदि शामिल थे।

UPTET news