केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता यानी डीए में तीन प्रतिशत की वृद्धि की मंजूरी दे दी है। इस बढ़ोतरी का फायदा 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को होगा। इस फैसले के बाद अब उत्तर प्रदेश के 16 लाख राज्य कर्मचारियों में भी मूल वेतन का 34 प्रतिशत डीए और 12 लाख पेंशनर्स को इसी दर से महंगाई राहत (डीआर) पाने की आस लगी है।
- 6800 अतिरिक्त सहायक शिक्षकों की नियुक्ति पर रोक लगाने का फैसला सही : हाईकोर्ट
- UPTET रिजल्ट कब आएगा, 10 हजार भर्ती घोषणा के बाद उम्मीदवार सीएम योगी से लगा रहे गुहार
- बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षिका एवं शिक्षामित्र से 72 घंटे तक मांगा स्पष्टीकरण, जानें क्या है मामला
- इसबार रूहेलखंड विश्वविद्यालय आयोजित कराएगा बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2022
- सरकारी अधिकारियों /कर्मचारियों की वार्षिक स्थानांतरण नीति के संबंध में
बढ़ती महंगाई के बीच उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी राहत मिलने वाली है। इसी महीने से राज्य कर्मियों को बढ़ा महंगाई भत्ता दिया जा सकता है। उम्मीद है कि अप्रैल का वेतन जो मई में मिलेगा उसके साथ डीए व डीआर का भुगतान भी होगा। वित्त विभाग ने इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी है।
राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स को अभी 31 प्रतिशत की दर से डीए और डीआर का भुगतान किया जा रहा है। केंद्र सरकार ने बीती पहली जनवरी से अपने कर्मचारियों को 31 की बजाय मूल वेतन का 34 प्रतिशत डीए देने का फैसला किया है। कर्मचारियों को डीए व पेंशनर्स को डीआर के मामले में राज्य की केंद्र से समानता है।
इसी आधार पर राज्य कर्मचारियों को बढ़ा महंगाई भत्ता पाने की उम्मीद जगी है। केंद्र के फैसले के बाद राज्य सरकार के वित्त विभाग ने भी इस दिशा में तैयारी शुरू कर दी है। तीन प्रतिशत की वृद्धि होने के बाद डीए 31 प्रतिशत से बढ़ाकर 34 प्रतिशत हो जाएगा।
- 100 दिनों में 10,000 से ज्यादा की जाए भर्ती: योगी
- राज्य सरकार ने 100 दिन में 10 हजार सरकारी नौकरियां देने का लक्ष्य किया निर्धारित
- यूपी : सहायक अध्यापकों के अंतर्जनपदीय तबादले जल्द होंगे, ऑनलाइन ही किए जाएंगे ट्रांसफर, जानिए क्या कहा बेसिक शिक्षा मंत्री जी ने
- नोटिस आदेश : इस जिले में 39 विद्यालयों को बीएसए का नोटिस जारी, जानें क्या है मामला
- खुशखबरी: शिक्षकों व कर्मचारियों को मार्च का वेतन मिलने का रास्ता साफ, नए वित्त वर्ष में थी देरी की संभावना
राज्य कर्मियों और पेंशनर का तीन प्रतिशत डीए और डीआर के वृद्धि से राज्य सरकार पर सालाना करीब 1000 करोड़ रुपये अतिरिक्त भार आएगा। वृद्धि का लाभ जनवरी से दिया जाना है। इससे पूर्व प्रदेश सरकार ने जुलाई 2021 में तीन प्रतिशत डीए वृद्धि का लाभ देने का फैसला बीते नवंबर में किया था, जो दिसंबर के वेतन के साथ कर्मचारियों को मिला। एरियर का भुगतान पीएफ और अन्य बचत पत्रों के माध्यम से किया गया था।
0 Comments