मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस विभाग में 100 दिनों में कम से कम 10 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती करने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी तहसील मुख्यालयों पर फायर सर्विस की स्थापना का कार्य भी 100 दिनों में पूरा करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा चैत्र नवरात्र के पहले दिन दो अप्रैल को महिला सुरक्षा के संबंध में विशेष अभियान चलाया जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गृह विभाग की 100 दिनों की कार्ययोजना पर आधारित प्रस्तुतीकरण देख रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी स्कूलों, कॉलेजों पर एण्टी रोमियो स्क्वॉड को सक्रिय किया जाए। बाजारों और भीड़ वाले इलाकों में शाम को पुलिस पैदल गश्त करे। 10 अप्रैल से प्रदेश में मिशन शक्ति के कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। उन्होंने माफिया के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश देते हुए कहा कि उनकी अवैध सम्पत्तियों का ध्वस्तीकरण किया जाए।
0 Comments