बेरोजगारी का आलम यह है कि चौकीदारी के लिए स्नातक भी लाइन में लगे हैं। जिले के संचालित 20 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में चौकीदार के दो पदों के लिए पिछले साल 15 जुलाई तक ऑफलाइन आवेदन मांगे गए थे। चौकीदार पद पर नियुक्ति के लिए न्यूनतम योग्यता 8वीं पास होना था। 25 से 45 आयु वर्ग के अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए थे। चयन होने पर प्रतिमाह 5750 रुपये मानदेय मिलेगा।
- यूपी : सहायक अध्यापकों के अंतर्जनपदीय तबादले जल्द होंगे, ऑनलाइन ही किए जाएंगे ट्रांसफर, जानिए क्या कहा बेसिक शिक्षा मंत्री जी ने
- नोटिस आदेश : इस जिले में 39 विद्यालयों को बीएसए का नोटिस जारी, जानें क्या है मामला
- खुशखबरी: शिक्षकों व कर्मचारियों को मार्च का वेतन मिलने का रास्ता साफ, नए वित्त वर्ष में थी देरी की संभावना
- महिला शिक्षामित्र का मानदेय हुआ बहाल, बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश- जानें क्या है मामला
- 68500 गलत जिला आवंटन संबंधी विज्ञप्ति हुई जारी ,2- से 4 अप्रैल को ऑनलाइन लिए जाएंगे आवेदन, देखें
दो पदों के लिए कुल 43 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था लेकिन 15 अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र निरस्त कर दिए गए थे। दस्तावेजों की जांच के बाद 28 अभ्यर्थी ही अर्ह मिले। इनमें से चार स्नातक पास हैं जबकि इंटरमीडिएट पास 11 अभ्यर्थियों ने भी फॉर्म भरा था। हालांकि आठ महीने बाद भी चयन प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी का कहना है कि एमएलसी चुनाव की अधिसूचना लागू होने के कारण चयन रुका हुआ है।
अधिसूचना समाप्त होने के बाद पूर्णकालिक शिक्षिका के 36, अंशकालिक शिक्षक/शिक्षिका के 20, लेखाकार के दो, मुख्य रसोइया के दो, सहायक रसोइया के छह और चौकीदार के पदों का चयन कर लिया जाएगा। शिक्षिका व लेखाकार का चयन शैक्षणिक मेरिट के आधार पर जबकि मुख्य व सहायक रसोइया और चौकीदार का चयन साक्षात्कार के माध्यम से हो
- नवंबर में लीक हुआ था टीईटी पेपर: नकल माफिया बोर्ड परीक्षा से लेकर टीईटी और यहां तक यूपी लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षाओं तक में सक्रिय
- यूपी के चार और जिलों में गोंड सहित 06 जातियों को और मिलेगा एसटी प्रमाण पत्र , विधेयक में संशोधन
- सीएम योगी को फोन करते ही महिला को मिली 24 घंटे में नौकरी , जाने मामला
- एडेड स्कूलों में होंगी 7000 भर्तियां ,भर्ती शुरू करने की हो रही तैयारी
- सरकारी कर्मी के खिलाफ हल्के में न करें विभागीय जांच, हाई कोर्ट ने कहा, विधिक प्रक्रिया का पालन करना जरूरी
बेरोजगारी
● कस्तूरबा विद्यालयों के लिए मांगे थे आवेदन
● चौकीदार के लिए 8वीं पास आवश्यक अर्हता
● दो पदों के लिए 28 अभ्यर्थियों ने भरा था फॉर्म
● इनमें चार स्नातक, 11 इंटरमीडिएट पास अभ्यर्थी
● हर महीने 5750 रुपये मानदेय पर रखे जाने हैं