सीतापुर। जनपद सीतापुर से स्थानांतरित एवं कार्यमुक्त किए गए शिक्षक/शिक्षिकाओं से संबंधित एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक निर्देश जारी किया गया है। आदेश के अनुसार, सभी संबंधित शिक्षकों की मूल सेवा पंजिकाएँ (Service Book) समस्त आवश्यक प्रविष्टियाँ पूर्ण करते हुए उनके नवीन स्थानांतरित जनपदों को अनिवार्य रूप से प्रेषित की जाएंगी।
🗂️ क्या है निर्देश का उद्देश्य?
🔹 शिक्षकों की सेवा से जुड़ी कोई भी प्रविष्टि अपूर्ण न रहे
🔹 वेतन, पदोन्नति, चयन वेतनमान व पेंशन से संबंधित भविष्य की समस्याओं से बचाव
🔹 स्थानांतरित जनपद में सेवा कार्य सुचारु रूप से प्रारंभ हो सके
📝 किन बातों का रखा जाएगा विशेष ध्यान?
✔️ सेवा पुस्तिका में सभी नियुक्ति, पदस्थापन व स्थानांतरण प्रविष्टियाँ
✔️ अवकाश, वेतन, पदोन्नति एवं अन्य सेवा लाभों का पूर्ण विवरण
✔️ सक्षम अधिकारी द्वारा सत्यापन एवं हस्ताक्षर
✔️ समयबद्ध रूप से संबंधित जनपद को प्रेषण
⚠️ शिक्षकों के लिए जरूरी सूचना
स्थानांतरित शिक्षक/शिक्षिकाएं यह सुनिश्चित कर लें कि—
➡️ उनकी सेवा पंजिका में कोई प्रविष्टि लंबित न हो
➡️ कार्यमुक्ति आदेश सही ढंग से अंकित हो
➡️ किसी प्रकार की त्रुटि होने पर तत्काल बीएसए कार्यालय से संपर्क करें
क्योंकि सेवा पुस्तिका में हुई छोटी सी गलती भी आगे चलकर वेतन भुगतान, वरिष्ठता या पेंशन में बाधा बन सकती है।
📢 प्रशासन की मंशा
शिक्षा विभाग का उद्देश्य है कि स्थानांतरण प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी, समयबद्ध और त्रुटिरहित हो, ताकि शिक्षकों को अनावश्यक कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।
